Sorry — Just a Word?
There’s a world between your sorry and mine,
Yours is a phrase, tossed like a line.
Mine holds weight, a silent cry,
A truth I feel, not just pass by.
You say it quick, just to end the fight,
I whisper it deep, through sleepless night.
For you, it’s habit — no second glance,
For me, it’s pain wrapped in a chance.
So don’t compare what we both say,
One fades fast, the other stays.
Your sorry’s hollow, mine runs deep —
It’s the one I carry when I can't sleep.
Co written with AI
-
Follow on Instagram@officialnikki19
@nikkiwrites19
Chartered Accountant 🎓
She told me to stay when I wanted to flew
And when I wanted to stay she left without any clue.-
देखो ना अपनी कलम से मैं तुमको ही लिखता रहता हूँ
दूर इतना होकर भी तुम्हारी स्मृतियों में लिपटा रहता हूँ
तुम कहती हो तुमको अब कोई फर्क नहीं पड़ता मेरे होने या ना होने से
पर मानो या ना मानो तुम तुम्हें भी मैं ही दिखता रहता हूँ।-
मैं भी समझ जाता तुम्हें जो तुम खुद स्वयं को जान पाती
स्वछंद हो जाती जो अपने बंधनों से तो कहीं मुझे भी अपना मान पाती
हर बार मुझे देखा किसी और की निगाहों से कुछ कड़वे अनुभवों का चश्मा लगाकर
जो अपने प्रेम भरे कमल नयनों से देखती तो
प्रेम मेरा पहचान पाती।-
इतना अफसोस उनके चले जाने का नहीं होता
उनके जाने के बाद
बल्कि इस बात का होता है कि वो आए ही क्यों थे?-
मैं तुमसे बिछड़ के रोया भी बहुत
मैंने अकेले प्यार का बोझ ढोया भी बहुत
अब क्या सुनाऊं तुम्हें मेरे प्यार की दास्तान
मैंने थोड़ा सा पाकर खोया भी बहुत।
-
हम दूर हो गए इसमें भी हार तुम्हारी है
क्योंकि मैं तुमसे प्यार कर रहा था
और तुम मेरा इस्तेमाल।-
हे प्रभु तू मेरा हिसाब ज़रूर करना
उसे खुद के भी सामने बेनकाब ज़रूर करना
जितना उसने खुद के लिए तड़पाया है मुझे
उसे भी उतना मेरे लिए बेताब ज़रूर करना।-
नशा-ए इश्के जाम चढ़ रहा है
हर घूंट में तुमसे प्यार बढ़ रहा है
पता नहीं कौनसा जादू टोना किया है तुमने
पर जो भी है बड़ा काम कर रहा है।-