हे प्रभु तू मेरा हिसाब ज़रूर करना
उसे खुद के भी सामने बेनकाब ज़रूर करना
जितना उसने खुद के लिए तड़पाया है मुझे
उसे भी उतना मेरे लिए बेताब ज़रूर करना।-
Follow on Instagram@officialnikki19
@nikkiwrites19
Chartered Accountant 🎓
नशा-ए इश्के जाम चढ़ रहा है
हर घूंट में तुमसे प्यार बढ़ रहा है
पता नहीं कौनसा जादू टोना किया है तुमने
पर जो भी है बड़ा काम कर रहा है।-
बुखार उन्हें आया है
तापमान हमारा बिगड़ रहा है
उनकी फिक्र दिल में बढ़ती जा रही है
हमें प्यार जकड़ रहा है
इश्क का जुनून सर चढ़ रहा है
और धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहा है।-
अचानक आकर हमसे इश्क़े इजहार करते हैं
अपनी अदाओं से हमें बेकरार करते हैं
रोज़ बेसब्री से हमारा इंतजार करते हैं
और जब हम उनके इश्क़ में डूब जाते हैं
तो दिल तोड़ के हमारा यूं इनकार करते हैं
क्या इसी दिन के लिए हम प्यार करते हैं?-
एक दिन तुम्हारा सर फक्र से उठाऊंगा मैं
एक दिन तुम्हारे काबिल बन जाऊंगा मैं
बस आज छोड़ दो मुझे मेरे हाल पे
मैंने भी छोड़ दिया है सबकुछ इस साल पे।-
कमर में हाथ डाल के चलने वाले लोगों के लिए पीठ में छुरा घोंपना काफी आसान होता है।
-
तेरे संग जीना है जज़्बात यार
कोई आए ना तेरे बाद यार
हर वक्त हर वक्त तड़पाए
तेरी याद याद तेरी याद याद।-