Nidhip Sharma   (Nikku के Blogs📝)
243 Followers · 234 Following

Writer Blogger
Follow on Instagram@officialnikki19
@nikkiwrites19
Chartered Accountant 🎓
Joined 7 April 2019


Writer Blogger
Follow on Instagram@officialnikki19
@nikkiwrites19
Chartered Accountant 🎓
Joined 7 April 2019
23 APR AT 0:44

हे प्रभु तू मेरा हिसाब ज़रूर करना
उसे खुद के भी सामने बेनकाब ज़रूर करना
जितना उसने खुद के लिए तड़पाया है मुझे
उसे भी उतना मेरे लिए बेताब ज़रूर करना।

-


27 MAR AT 22:34

नशा-ए इश्के जाम चढ़ रहा है
हर घूंट में तुमसे प्यार बढ़ रहा है
पता नहीं कौनसा जादू टोना किया है तुमने
पर जो भी है बड़ा काम कर रहा है।

-


8 MAR AT 8:24

Feminism = Equality

-


2 MAR AT 22:14

बुखार उन्हें आया है
तापमान हमारा बिगड़ रहा है
उनकी फिक्र दिल में बढ़ती जा रही है
हमें प्यार जकड़ रहा है
इश्क का जुनून सर चढ़ रहा है
और धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहा है।

-


27 FEB AT 0:08

अचानक आकर हमसे इश्क़े इजहार करते हैं
अपनी अदाओं से हमें बेकरार करते हैं
रोज़ बेसब्री से हमारा इंतजार करते हैं
और जब हम उनके इश्क़ में डूब जाते हैं
तो दिल तोड़ के हमारा यूं इनकार करते हैं
क्या इसी दिन के लिए हम प्यार करते हैं?

-


6 JAN AT 20:20

एक दिन तुम्हारा सर फक्र से उठाऊंगा मैं
एक दिन तुम्हारे काबिल बन जाऊंगा मैं
बस आज छोड़ दो मुझे मेरे हाल पे
मैंने भी छोड़ दिया है सबकुछ इस साल पे।

-


13 SEP 2024 AT 13:15

3 years completed of my CA journey

-


5 SEP 2024 AT 8:22

कमर में हाथ डाल के चलने वाले लोगों के लिए पीठ में छुरा घोंपना काफी आसान होता है।

-


1 SEP 2024 AT 19:36

तेरे संग जीना है जज़्बात यार
कोई आए ना तेरे बाद यार
हर वक्त हर वक्त तड़पाए
तेरी याद याद तेरी याद याद।

-


1 SEP 2024 AT 19:33

जो तुम हो तो मैं हूं
तुम नहीं तो कुछ भी नहीं।

-


Fetching Nidhip Sharma Quotes