You are the most beautiful
person.
I have come across &
the thing of beauty is joy for ever.
Wish you a very happy birthday!-
कुछ देर हँसी का अभिनय करो तो
कुछ देर बाद सच में हँसी आने लगती है।।
😅-
दुनिया का सबसे खूबसूरत संगीत
हमारे दिल की धड़कन है,
क्योंकि..
इसे स्वयं ईश्वर ने कम्पोज़ किया है!!
इसलिए हमेशा दिल की सुनें।।
-
क्यों न ढूंढें एक ऐसा मुक़ाम
जहाँ हो ख़ुद की ख़ुद से ही पहचान!!-
मैं क्यों करूँ घृणा और
रक्तपात का समर्थन!
मुझे प्यार और ममता से भरी
मेरी माँ ने मुझे पाला है।।
-
जो मिल रहा है
वही हमारे लिए बेहतर है
हम नहीं जानते
लेकिन देने वाला बखूबी जानता है।।
-
किसी चीज़ में यक़ीन करना
और उसे ना जीना बेईमानी है।।
to believe in something ,
And not to live it, is dishonest.-
"सोच"
सोच हमेशा सकारात्मक होनी चाहिए।
!! All is well !! 😇-
माया मरी
न मन मरा,
मर- मर गए शरीर
आशा तृष्णा न मरी¡¡
कह गए दास कबीर!!-
Do your best
to avoid stress
& try to enjoy life.
Quit thinking so much.-