Life keeps teaching us to be our own strength at times we lose hope.
-
Consoling is the only thing you can do to yourself when you know your compromises are compressed.
-
In the crowd of billlions I wish someone
could recognize me from my shadow.
That kind of love is what I am looking for!-
Be proud of your journey till now and
always believe in yourself you will do better.
-
ये मंजिलें रूठना मनाना खुद देख लेंगी,
तू बस अपने मन को तस्सली देना सीख जा।-
ना वक़्त रोकने की चाहत रख
ना खुद इस पल में थमने की इच्छा,
मंजिलें अपना किनारा खुद ढूंढ लेंगी
तू बस बहता चला जा।-
एक अलग सी खामोशी हैं इस शोर में भी।
एक तन्हाई सी है इस भीड़ में भी।
कुछ खालिश हैं खुद से यूँ की
खुद ही से खुद को खो दिया है जैसे।
मन अशांत तो दिमाग बेचैन
कुछ यूँ से हैं हालात इस दिल के।
कहूँ भी तो क्या कहूँ किसी को
सुनाना तो सब को आता है
पर समझ तो बस अपना दिल ही पाता है।
गलत कोई और नहीं पर मैं खुद हुँ।
खुद को उलझनों से दूर रखने की दौड़ में
खुद को वक़्त देना ही छोड़ दिया मैनें।
अब कैसे कहूँ ये मैं खुद को की बदल गयी हुँ मैं
कहीं खोई सी, गुम सी हो गयी हुँ मैं।-