Most of the things you Learn by seeing, hearing & believing ...so be careful what you watch, hear & believe.
-
शब्द तो नासमझ है
जो दिल में कुछ और जुबां पर कुछ होते है
ख़ामोशी समझना सीख लो
जो हर वक्त दिल के लफ़्ज होते है-
शब्द तो नासमझ है
जो दिल में कुछ और जुबां पर कुछ होते है
ख़ामोशी समझना सीख लो
जो हर वक्त दिल के लफ़्ज होते है-
जिंदगी की गुज़ारिश
मेरे पास आना मुस्कराते हुए आना
गमों को तराज़ू के दाएं पलड़े में रखके आना
खुद को मुकम्मल साबित करने की दौड़ में जो सुकून खो चुके हो
वो भी साथ ले आना और बेचैनी तराज़ू के दाएं ही रखते आना
निकल ही पड़े हो तो कुछ मासूमियत भी दिल मे छिपा लाना
दुनिया की सख्त मिजाजी को दाएं पलड़े में रखते आना
चलते चलते हवाओं में कुछ मोहब्बत भी घोलते आना
नफरतों के बीज को भी तराज़ू के दाएं रखते आना
अब बाएं पलड़े में मुझको (ज़िंदगी) रखना
और जिसका पलड़ा भारी हो उसका हाथ थामना और जीते चले जाना!!
-
कुछ परेशानी के पल कुछ है मलाल के
कुछ बैचैनी के है कुछ है सवाल के
इनसे थोड़ी फुरसत मिले तो हमसे मिल ले
हम गुल्लको में रखते है खुशियां सम्भाल के !!
-
तस्कीन न हो जिससे वो राज़ बदल डालो
जो राज़ न रख पाए हमराज़ बदल डालो
अंजाम का हो डर तो आग़ाज़ बदल डालो
तुम खेल वही खेलो अंदाज़ बदल डालो-
Assumption is the written rules that u can assume
Whereas imagination is more vast u may go anywhere with it-
Putting extra efforts to remain ordinary when everyone is extraordinary
-
संजीदा होकर न रह पाएंगे
कुछ पल हंस लो
फिर इन्ही पलों को याद कर मुस्कुराएंगे
तुम भी चलो हम भी चले
किसी न किसी मोड़ पर फिर टकराएंगे
कुछ अधूरी रखो बातें
उनको पूरा करने फिर बतियाएंगे
कहने को तो खुद की होती है ज़िंदगी
पर उसकी इनायत से आए है
उसी की इजाजत से जायेंगे-