रिश्ते निभाने से चलते है, बहनो या दिखावे से नही..!!
'अगर कोई आपको वक़्त देने के लिए वक़्त नही निकलता, तो सच मानिये... तो सच मानिये वो आपको खोने से नही डरता'।
'रिश्ते तब टूटते है जब एक निभाता रहता है और दूसरा बहाने बनता रहता है'!!
Love should feel like a home, Not a wating room. .!!
Unheard voice of Heart 🍁-
कभी कभी सोचती हूँ, जीवन मे क्या? किया
फिर अंतर्मन से आवाज अती है
"गलत लोगो पे भरोसा किया"!!
Unheard voice of Heart 🍁-
अगर आपको जीवन मे किसी ने दुःखी किया हो
या उसके कारण आपका बहुत दिल दुखा हो आत्मा
को कष्ट पहुँचा हो और आप चाहते हो की वो अपनी गलतियों की माफी मांगे, खुद को बदले तो शायद ऐसा कभी संभव ना हो,
क्योंकि जो लोग गलत करते है उनको कभी नही लगता की उन्होंने कुछ गलत किया है, या किसी का दिल दुखाया है
ऐसे बहुत कम लोग ही होंगे जिन्हे अपने गलती का एहसास होता है. इसलिए उनके व्यवहार से आप खुद को दुःखी करना बंद कर दे, दुख स्वत ही खत्म हो जायेगा
Unheard voice of Heart 🍁-
मर्द निभा नही पाते
वो अलग बात है
लेकिन साथ रहने के लिए
वो वादे कमाल का करते है
🍁
Unheard voice of Heart-
स्त्री सिर्फ एक खिलौना है
उसके ज़ज़्बातों से कोई सात फेरे लेकर
खेलता है या तो कोई प्रेम का नाम लेकर.... !
Unheard Voice Of Heart
🍁-
मौन हार नहीं
रिश्तों के लिए जरूरी होता है कभी कभी....
तपस्या वही है
जहा तुम टूटते हो,
पर बहुत कुछ बिखरने नही देते
Unehard Voice of heart
🍁-
धोका ना लड़का देता है और ना ही
लड़की
धोका देती तो उस इंसान से लगाई हुई
"उम्मीद"🍁
Unheard voice of heart
-
आतंकी कहा छिपे है ये धीरेंद्र शास्त्री से पूछ लो
किस दिन काम आयेगा ये बाबा ☹️😜
Unheard voice of heart
🍁-
लडकियां gold digar होती है
पर लड़के नही
लड़के पढ़ लिख कर दहेज लेते है..
Unheard Voice of heart🍁-