Nidhi Jaiswal   (खुबसूरती और वाइब्स)
162 Followers · 9 Following

Joined 30 January 2022


Joined 30 January 2022
YESTERDAY AT 12:19

आंखो मे काजल के तरह तुम बस गये
हर ख्याब मे मेरे वो हंस गये
नजरो से उतरे तो दिल धडकने लगे
कसम से वो मेरी जान बन गये💜

-


YESTERDAY AT 9:30

दीप जलाओ
हरिवंश राय बच्चन

अंधियारा जिसमे डूबी हुयी दिशायें
जिसमे सारी सृष्टि सोई हुयी है
उस अंधियारे मे ज्योति जलाओ
दीप जलाओ,दीप जलाओ
अपने भीतर के तम को हर लो
मन मे आशा की लौ को धर लो
हर दुःख भुला दो अब तुम
सुख के स्वर मे गीत गाओ
दीप जलाओ,दीप जलाओ

-


19 OCT AT 9:17

किताबो मे पडा फूल अब पुराने यादो सा महकने लगा है

-


19 OCT AT 8:55

दीपो का उत्सव लाये उजियारा
मिटे जीवन मे हर अधियारा
हर दीप मे छिपा विश्वास
खुशियो से भर दे हर दिल का आकाश

मुस्कानो से सजे हर दॄ।र
सौभाग्य लाये ये त्योहार
प्रेम अपनापन और रौशनी की लडी
यही है असली दीपावली की घडी

-


18 OCT AT 14:40

त्योहार की शान बढाती है रंग बिरगी मिठाईयां
जिसकी खुशबू से खिल जाता है हर एक अंग

-


18 OCT AT 14:32

समय कभी ठहरता नही बस रुप बदलता है
जो आज आइना है कल तश्वीर हो जायेगा
उम्र का सफर यही सिखाता है.....
हर पडाव को जी लो क्योकि ठहराव केवल यादो को मिलता है
उम्र का हर पडाव किताब का नया पन्ना होता है

-


18 OCT AT 12:02

धनतेरस लाये खुशियो की बहार
बरसे धन झिलमिलाये हर दॄ।र
सोना चाॅदी से बढकर है ये त्यौहार
प्यार और समृदॄ का है ये उपहार

-


17 OCT AT 7:44

पहले काम जरुरी क्योंकि सपने भी तभी सच होते है
जब मेहनत हकीकत बनकर रास्तो पर चलती है

-


16 OCT AT 19:31

दिल दिया तो खुद को भूल बैठे
जो मिले उनसे खुद को सँभाल न पाये

-


16 OCT AT 18:11

राहे देखते देखते इंन्तेहा हो गयी
कभी तो यूंही देखा था
फिर निगाहे ठहर गयी
वक्त रुक सा गया
हम सोचते रह गये....कि कुछ कह देगे
खामोशियां बोलती रही कहानी अधूरी रह गयी

-


Fetching Nidhi Jaiswal Quotes