मंजिल में गिरना, गिर कर वापस संभलना है।
हिम्मत टूटने लगे जब ; तो वापस उसे समेटना है।
अगर वक्त की मांग है , इंतजार करवाने का तो यही सही ! मेरी भी जिद्द है कि खुद को
खो कर मंजिल पाना है ।सफर चाहे जितना भी मुश्किल
हो , राही की तरह चलते जाना है; कि अब खुद को खो कर
मंजिल पाना है।
-
Mahadev 💙
Moody still calm
Currently dreaming 🪐💫 read more
हमारे हाथों में है केवल अपना कर्म करना
और ईश्वर के हाथों में हमें उस कर्म का फल देना !-
करो स्वागत तुम अपने आने वाले कल का ;
वो कल जिसका तुम सपना देखे थे, अब वो
समय है उस सपने को हकीकत में बदलने का !-
What we will get, when, where, and at what time ; all of this is already written in our destiny .This truth remains unknown to us until we actually receive it !
-
Losing someone doesn’t mean that everything is over in life. Sometimes, losing a person is also connected to our karmic relationships. These are the ones who come into our lives, but not to stay forever. Their presence is meant only for a specific period, and once that time is over ; destiny separates us from them for some reason. After that, we shouldn’t keep putting effort into that relationship, because sometimes, letting go is the right thing to do.
-
He was under the illusion that I would never find someone who could love me more than he did ; but at the right time, the universe will send someone who won’t hesitate to kneel down just to express his feelings.
-
कांच की ये चूड़ियां सिर्फ श्रृंगार का प्रतीक नहीं है;
ये तो स्त्री के संघर्ष, सम्मान और आत्मविश्वास
का भी प्रतीक है।-
खोल दो उस बंद खिड़की को जिसे कभी इस
डर से बंद किया था कि कहीं बारिश की बूंदें
अन्दर न आ जाए! मगर अब काले बादल छंट गए हैं;
जरा देखो तो बाहर कि कैसे सूरज की हल्की धूप जरिया
ढूंढ रही है तुम तक पहुंचने का, अपनी किरणों से तुम्हारे
अंधेरे जीवन को रोशन करने का । आने दो उस रोशनी को
तुम तक क्योंकि अब तूफ़ान शांत है!-
Dating era is a much better option than crying for years over someone who doesn't deserve you !!
-