सपना ही है लेकिन सच हो, जब अंत समय आऐ, मेरे प्रेम की विजय ऐसी हो, कि राधा रानी के चरण पखारूं, और गोविंद तू मेरे सन्मुख हो...
-
जो बाते दिमाग में बेवजेह होती है...उनके निकलने की उम्मीद होती है...
लेकिन...
जो दिल पे व्यव्हार से कोई अपना जब लिख जाता है उन्हें भला कोई कैसे मिटा पाता है...खत्म होती है जब सांसे दिल तभी राहत पाता है l-
तुम्हारे सफल होने पर सबसे ज़्यादा तकलीफ़ उन्हें होती है, जिनके ईमान में तुम्हें असफ़ल देख, तुम्हें गुलाम बना के रखने की इच्छा होती है।
-
जब सामने वाले के पास कोई विकल्प नहीं बचता तुम्हें नीचा दिखाने और गलत बुलाने के लिए...
हार कर वो अक्सर आखरी वार तुम्हारे चरित्र पर करते हैं...-
Improve your frequency,
In order to come out from the circle trying to pull you down.
They will automatically fall.
My Mantra of Life.-
उसने मेरी अनकही ख्वाहिश को यूं सुन लिया,
जिस तरह बचपन में पापा बिन कहे समझ जाते थे कि कौन सा खिलोना पूरी भरी दुकान में मेरी नज़र को भा गया हैl
जिंदगी के खेल मैं पाने _ खोने के दौड़ में बहुत कुछ खोया दोस्त,
लेकिन जनाब नायाब बहुत कुछ पाया है।-
आज को कल जीने के लिए वक़्त की कैद मैं है सभी,
तोहफा (PRESENT) है आज जो उसे ना जी कर ना जाने किस दौड़ में हैं सभी,
सोचता है दिल खामोश होकर क्या निकलेन्गे बlहर हम इस रंगीन धोखे से कभीl-
साल आएंगे साल जाएंगे,
ये हमें बहुत कुछ सिखाएंगे,
दिल मैं अच्छी सीख को सहेज के रखना दोस्त,
ये हैं ही वो, जो नए साल को हर हाल में बेहतर बनाएंगे l
-