Nidhi Agarwal   (Nidhi Agarwal)
18 Followers · 4 Following

Joined 25 April 2019


Joined 25 April 2019
2 JAN AT 11:43

आज को कल जीने के लिए वक़्त की कैद मैं है सभी,
तोहफा (PRESENT) है आज जो उसे ना जी कर ना जाने किस दौड़ में हैं सभी,
सोचता है दिल खामोश होकर क्या निकलेन्गे बlहर हम इस रंगीन धोखे से कभीl

-


1 JAN AT 11:22

साल आएंगे साल जाएंगे,
ये हमें बहुत कुछ सिखाएंगे,
दिल मैं अच्छी सीख को सहेज के रखना दोस्त,
ये हैं ही वो, जो नए साल को हर हाल में बेहतर बनाएंगे l

-


25 NOV 2024 AT 23:13

जिनके शब्द एक वक्त के बाद खामोश हो जाते हैं,
सुरवlत मैं वो इतने सारे शब्द लाते कहाँ से है?

-


23 NOV 2024 AT 22:42

मर चुका हूं जब मैं अपने हिससे का उसके अंदर,
वो भी मेरे अंदर से अब चला क्यों नहीं जाता?
बीतता है हर लम्हे मैं मेरे साथ खा म खा,
वो अब खुद के सहर क्यों नहीं जाताl

-


23 NOV 2024 AT 22:13


वक्त कभी नहीं था उसके पास कभी मुझे समझे, या समझाये कुछ...

बस चंद शब्द थे जिनमें उम्र भर को किसी ने कैद कर लिया, और कोई खुशी खुशी कैद हो गया...

-


18 NOV 2024 AT 12:49

हमने अपनी जिंदगी की किताब तुम्हारे हाथों में क्या दे दी,
कि तुमने ______...........

-


16 NOV 2024 AT 13:40

उसे गुमान हो गया था कि उसके पास मेरे दिल की धड़कन है...
इतना दर्द दिया इस बात पे इतरl के उसने मुझे...
कि मेरे दिल की धड़कनो ने उसे आज़ाद ही कर दिया..

-


25 JAN 2024 AT 18:20

लोग कामयाब होना चाहते हैं,
लेकिन
किसी की कामयाबी नहीं देखना चाहते,

-


1 JAN 2024 AT 19:02


कितना भी चाह लो, या जो भी चाहो...
खुश जितना मिले, जो मिले,
उतने मेंही रहना सीखना पड़ता है।

-


16 JUL 2023 AT 13:38

दिल से करना प्रीत,
और दिमाग से व्यापार,
ये पाठ बचपन में पापा ने पढाया था,
उन्हें नहीं मालूम था,
कैसे **जल्लादो** से दुनिया मैं पडने वाला पाला था,
दिल से जो सिर्फ, खेलना जानते है,
पैसा है भगवान उसका, सिर्फ पैसा चाहते हैंl
दिल से ना करना प्रीत और ना सिर्फ दिमाग से व्यापार,
ये है नई जगत की नई रीतl

-


Fetching Nidhi Agarwal Quotes