हर एक पल यादगार बनाते हैं।
फिर मौका मिले ना मिले,
चलो! आज में ही खुशियों का कारवां सजाते हैं ।
दुख में रखा क्या है,परेशानी का समाधान मिलेगा क्या?
चलो! हौंसलों के दम से हर मुश्किल को पार कर जाते हैं।
खुली आंखों से देखे हैं जो सपने,
चलो! उसी को इस ज़िंदगी का मकसद बनाते हैं।
हर कदम बस कामयाबी का गीत गाते हैं।
चलो! सपनों को हकीकत में जीना मुमकिन बनाते हैं।
-
लगे की भावों का बोझ अब और नही उठ सकता,
लगे कि कोई नही है आपको ... read more
With her I hang out in my dream land!
She gets me ready to face everyday,
This heart gets happy from the thought of going to SLEEP after this tired day!!
-
करके तुमने दूर जाने की बात
इस दिल को बेचैन कर दिया।
देखे जो थे सपने भविष्य के साथ
उनको एक पल में ही कैसे तोड़ दिया ।।
-
Which light up your dark room with morning rays like a new beginning is calling for you.
-
जिस पे चलते चलते मैं खुद को ही भूल जाऊँ ।
जो मैं नही थी पहले कभी, कहीं मैं वह बन जाऊँ ।
यूँ रास्ते की चकाचोंध से कहीं अपने मकसद को न भूल जाऊँ ।
जो सपने देते थे प्रेरणा हमेशा आगे बढ़ने की,
कहीं वो ही मुझसे दूर न हो जाएं और मैं उस बीच राह में खो जाऊँ।।-
पहली बार जाने इतना क्यूँ ख़ास लगा..
शायद तुमने चाय बनाते वक़्त प्यार नाम की सामग्री घोली थी।
या तुमहारी उत्साह भरी नज़रों ने इस दिल में मिठास भर दी था।
इतना बेसबर होके तुमने जो हमसे पूछा...
चाय कैसी बनी है?
बस वो पल हमारे लिए ख़ास बन गया।।-
how much positivity you gather,
It always needs a charger!
Without your self believe,
Nothing can make you believe...
That you will do better!!-
A reason to keep going ,
A source of light in my dark world!
Or a way that can make this dull life somewhat enjoyable!!
-
है इतना क्यूँ नाराज़ बड़ा?
अच्छी ख़बर नही देता क्यूँ...
अपने साथ करोना नाम की बीमारी को अतीत में डाल क्यूँ नही लेता तू?
ऐ मुश्किल वक़्त अब तो टल जा तू।।-