New Thought   (New thought)
2.8k Followers · 619 Following

Birthday -27 may
Joined 9 September 2020


Birthday -27 may
Joined 9 September 2020
9 SEP 2024 AT 22:51

आजकल हमें हर रोज एक नया इश्क़ हो जाता है
तेरे जाने के बाद ये इश्क़ हमें मजाक सा लगता है

-


28 AUG 2024 AT 23:16

न जाने क्यूं वो मुझे इतना तड़पाती है
वो कहती है अब भुल जाओ सब कुछ,
हमें रोज़ एक बार फिर से उनसे मुहब्बत हो जाती है

-


22 AUG 2024 AT 14:07

वो ख्वाब, ख्वाब ही रहा साहिब
सच तो ख्वाब टूट जाने का डर हुआ

-


9 AUG 2024 AT 8:18

बस यादों में है जुबान पर नहीं
चेहरे पर ये मुस्कान
बस दिखाने भर को है दिल में कोई अरमान नहीं
हो तो गया है एक ख्वाब का नुक़सान
अंजाम जो भी हो इस दिल को अब कोई एतराज़ नहीं

-


4 AUG 2024 AT 9:02

तेरे बाद अब मुझे कोई ख्वाहिश नहीं होती
दिल को गुलाम करदे जो,
आंखों से अब वो साजिश नहीं होती

-


23 JUL 2024 AT 8:52

तेरी चाहत अब जरूरी है मुझे
तुम बिन जीना या मर जाना मेरे लिए बात एक ही है

-


4 JUL 2024 AT 22:04

न जाने क्या सोचता रहता है
बस चुपचाप सा रहता है,
न मुझसे कुछ भी कहता है

-


30 JUN 2024 AT 23:01

देखीं है खुदगर्जी हमने हद से बढ़कर
होता नहीं कोई रिश्ता यहां मतलब से बढ़कर

-


28 JUN 2024 AT 9:17

नहीं देता इजाजत दिल, किसी ओर ख्यालों को
इस दिल को बस अब तेरी ही चाहत करनी है

-


25 JUN 2024 AT 9:13

जानते है बेबसी सब, फरियाद सुनने को कोई नहीं होता
समझकर फक्त एक जिम्मेदारी,
आज इसको तो कल उसको सोप देते हैं


-


Fetching New Thought Quotes