Nena  
2.2k Followers · 2 Following

Joined 30 June 2019


Joined 30 June 2019
20 MAR AT 14:26

Take a break from all your emotions

-


5 MAR AT 14:39

इस रिश्ते को कोई नाम ना दे तो अच्छा है
इसे प्यार का नाम देकर बदनाम ना कर तो अच्छा है बहुत कुर्बानी मांगता है यह रास्ता
मैं शिद्दत से ना चल पाऊंगी इसलिए मुझे मजबूर ना कर तो अच्छा है

-


26 NOV 2024 AT 11:47

जो तुमने कभी मानी नही
तुम्हारी उसी गलती की सजा मैं
आज तक कुछ इस तरह भुगत रही हूंं
कि तेरे साथ जीकर मैं मर रही हूं।

-


22 OCT 2024 AT 13:36

वक्त कहता है कि, मेरा इंतजार कर मैं जरूर आऊंगा
तू जो देखना चाहता है,
यकीन रख मैं तुम्हें वहीं दिखाऊंगा l

-


19 SEP 2024 AT 13:50

कुछ ख्वाहिश रखते हो
तो
मिलने से पहले उसमें जी भर जियो
मिल जाए तो उसको भरपूर जियो l

-


5 SEP 2024 AT 17:50

सदियों से घर की औरत में पत्नी नहीं एक माँ रहती आई है
सिर्फ पत्नी होती तो आत्मसम्मान के लिए पल भर में कुछ भी कर जाती
पर वो माँ है इसलिए सम्मान से सब कुछ सहती आई हैl

-


17 JUL 2024 AT 12:51

यही सोच कर हर बार खुद को दाब पर लगाया है
कि इस बार ना सही अगली बार तो तुम जरूर बदल जाओगे l

-


19 JUN 2024 AT 15:51

तेरे लिए क़िस्मत को झुकना पड़ेगा
हाथों की लकीरों को उभरना पड़ेगा
पर इस के लिए तुझे भी तो किसी जिद को पकड़ना पड़ेगा।

-


7 FEB 2024 AT 21:00

हमने तुम से तुम्हें मांगना छोडा
और तुम खुश हो कि हमने तुमसे लड़ना छोड़ा
पर क्या तुम्हें पता है हमने खुद से लड़ना और खुद से तुम्हें मांगना दोनों ही नहीं छोड़ा l

-


4 JAN 2024 AT 11:00

बंद आंखों से देखे सपने कहां सच्चे होते हैं
सपने वही पूरे होते हैं जो खुली आंखों से जिए जाते हैं

-


Fetching Nena Quotes