Nena  
2.7k Followers 0 Following

Joined 30 June 2019


Joined 30 June 2019
YESTERDAY AT 12:42

इश्क नू समझण वाले ही जांणदे ने
कि उस मोहब्बत दी मिठास ही वखरी
ते राह किनी की ओखी हूँदिआ
जिथे पता होवे कि महबूब ने एक दिन साड़े कोलों रुखसत हो जाणांआ l

-


22 JUL AT 13:48

कुछ तो कमी रही होगी चांदनी में भी
बरना यूं ही चाँद हर महीने अकेले ओझल नहीं होता l

-


22 JUL AT 9:10

ये खुदा,

क्यों है तेरा बंदा यूं बेहिसाब पाने का तलबगार
मिला जो थोड़े में सुकून था उसे भी कर बैठा इनकार,

ना मिला जो उसे पाने की हसरत में फना होता रहा
और जो मिला था उसे भी किस्मत ना समझ सका,

चाहा फलक मगर फिसली जमीं भी हाथ से
ख्वाबों की भीड़ में कहीं खो गया अपने ही साथ से

-


17 JUL AT 22:35

बहुत रह लिए अदब से तहज़ीब में
अब तेरी सोहबत में कुछ बद-तहज़ीब होना चाहते हैं।

-


15 JUL AT 22:23

वो इश्क -ए -गुमान भी कितना खुसूस होता है
कि जहां तलब जिस्मों की नहीं होती
वहां तो रोजाना बिना मिले जिंदगी के कतरे -कतरे
को शरीक -ए -हया की तरह
जीने की ख्वाहिश की जाती हैं l

-


11 JUL AT 7:43

क्या करूं 😐
जिसे मैं जानती थी तुम वो रहे नहीं
और अब तुम जो हो उसे मेरा दिल पहचानता ही नहीं l

-


29 JUN AT 21:17

हमने खुद को तुमसे कुछ इस कदर जोड़ा है
कि तुमने जब भी बेवफ़ाई की सोची
उसका एहसास हमें नींद में भी हुआ है ।

-


25 JUN AT 8:03

इंज तन नालों ता हर एक सुहागन हुंदिआ
पर जिसदी रूह भी सुहागनं होवे
इस जग विच ओह पागांवाली बिरली ही लबदिआ ।

-


17 MAY AT 11:39

...... तुमसे मिलके ऐसा लगा तुमसे
मिलके अरमान हुए पूरे दिल के
तुमसे मिलके ऐसा लगा तुमसे मिलके



की तेरा ज़िक्र है या इत्र है
जब जब करती हूँ
महकती हूं, बहकती हूं, चहकती हूं l

-


20 MAR AT 14:26

Take a break from all your emotions

-


Fetching Nena Quotes