Nena  
3.0k Followers 0 Following

हम बो हैं जो शायरी तो sad करते हैं
बाक़ी life तो मस्त चल रही होती है।
🫣🤗😊
Joined 30 June 2019


हम बो हैं जो शायरी तो sad करते हैं
बाक़ी life तो मस्त चल रही होती है।
🫣🤗😊
Joined 30 June 2019
12 HOURS AGO


आने वाले को आने से
और जाने वाले को जाने से
कैसे रोका जाए
कि जब मसला ही दिल का हो ।

-


5 SEP AT 21:05

A Teacher is a light that brightens every path 🌹💐

-


2 SEP AT 9:27

He - बोला कि हाय ! तू कितनी बेहया है

She - तो मुझे ऐसा किसने बनाया है l

-


23 AUG AT 18:59

सुनो ना ☺️🤫

जितनी हमने की है उतनी मोहब्बत तुमसे कोई कर पाएगा तो कहना

जिस चाहत से तुम्हें अपना माना है कोई अपना सकेगा तो बताना

आएंगे अपना हक जताने के लिए बहुत से तुम्हारे पास

मगर जो जगह तुम्हारे दिल में हमने बनाई है उसे कोई हासिल कर सकेगा तो दिखाना ।

-


23 AUG AT 16:53

इस बार जो तूफ़ान में बह गए
तो किनारे लगना बड़ा मुश्किल होगा।

-


19 AUG AT 18:44

कुछ ख्वाहिशें ऐसी भी होती हैं
जो चाहे पूरी हो जाएं
फिर भी
बो उतनी ही अधूरी लगती हैं l

-


7 AUG AT 23:38

किसी से मिलना जितना खूबसूरत होता है
उससे जुदा होना भी उतना ही हसीन होता है ।

To meet someone is moment so fine
To part with them is no less divine

-


3 AUG AT 11:47

Loyalty is a kind of Royalty
And
not everyone can afford to earn it

-


25 JUL AT 12:42

इश्क नू समझण वाले ही जांणदे ने
कि उस मोहब्बत दी मिठास ही वखरी
ते राह किनी की ओखी हूँदिआ
जिथे पता होवे कि महबूब ने एक दिन साड़े कोलों रुखसत हो जाणांआ l

-


22 JUL AT 13:48

कुछ तो कमी रही होगी चांदनी में भी
बरना यूं ही चाँद हर महीने अकेले ओझल नहीं होता l

-


Fetching Nena Quotes