Nemaram Mahan  
10 Followers · 20 Following

read more
Joined 23 March 2025


read more
Joined 23 March 2025
8 JUL AT 7:00

हम जी तो रहे हैं पर फिर भी हम जी नहीं रहे हैं ✔️

-


2 JUL AT 13:31


इस जग में है हम क्यों
कहाँ थे और आये है क्यों
जाना है हमे कहाँ तो
खोज जारी रहे

हम आये हैं जानने को
दुनिया और खुद को
संभलकर चलना सीख जाय
खोज जारी रहे

स्वयं को जानना है
प्रकृति को जानना है
तो खोज जारी रहे

-


30 JUN AT 8:47

तुम शक्तिमान बन जाओ तो
कमजोरों की नींव बन जाना
तुम बुद्धिमान बन जाओ तो
बुद्धुओ का सहारा बन जाना

तुम वीर पुरूष बन जाओ तो
पीड़ितों की छत बन जाना
तुम धैर्यवान बन जाओ तो
चंनचलों को राह दिखाना

-


30 JUN AT 7:28

लिख तू एक कहानी
दे एक सीख सुहानी

लिख तू उस वृक्ष की कहानी
जो एक दिन यही कही खङा था
फिर मानवी मशीन में अङा था
और फिर तङपकर गिर पङा था


-


29 JUN AT 17:15

खामोशी मेरी कमजोरी नहीं ,मेरी ताकत है
क्योंकि मेरी खामोशी ही एक दिन शोर
मसाएगी

-


25 JUN AT 13:25

सपनों को सदा संभाल कर रखो
अपनों को सदा विश्वास में रखो
केवल दूजों को नहीं ,
पहले खुद को संभाल कर रखो

-


20 JUN AT 9:17

खोना पङता है
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पङता है
जैसे आकाश में उजाले के लिए
घने काले बादलो को हटाना पङता है
जैसे आगे - आगे बढने के लिए
पीछे के पछतावे को खोना पङता है
जैसे धरा पे खुशहाली के लिए
बादल को खाली होना पङता है
जैसे चाँद पे पहुँचने के लिए
धरा को छोङ जाना पङता है
तो अब यूँ कहे कि
कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पङता है

-


19 JUN AT 11:03

कर्त्तव्य
हे कर्त्तव्य! बांध ले मुझे तेरे बंधन में
मुझे जीना तेरे बगैर नहीं
मैं हवाले हो रहा हूँ तेरे, मेरी मर्जी से
पर रहे ध्यान इतना कि कच्ची डोरी से न बांध मुझे
मुझे बंधना है लौह की जंजीर से
जो न तोङ पाऊं और न ही टूटे मुझ से
मुझे स्वीकार है तेरा बंधन
मैं सीमा में तेरे में रहकर जीऊंगा
कोई नहीं चाह रखता तेरा बंधन
पर मैं रखता हूँ और रख ले मुझे

-


18 JUN AT 7:42



सामंजस्य जरूरी है प्यार और नफरत में
सामंजस्य जरूरी है आने और जाने में
जरूरी है सब में सामंजस्य रखना
जीवन को संतुलित बनाने में

सामंजस्य जरूरी है हंसने और रोने में
सामंजस्य जरूरी है बताने और सताने में
हर जगह जरूरी बन जाता है यह
यहाँ तक, उठने और बिठाने में

सामंजस्य जरूरी है आदान और प्रदान में
सामंजस्य जरूरी है मोह और मोहम्मद में
जरूरी है यह हर दिन और रात को
संतुलित सपने देखने और पूरे करने में

-


15 JUN AT 14:25

मैंने पिताजी से सीखा
सीखा है मैंने उनसे शांत रहना
सीखा है मैंने उनसे सहन करना
और भी बहुत कुछ सीखा है
बङो के साथ छोटे बने रहना


-


Fetching Nemaram Mahan Quotes