नेक़ दिल 🤍🖤   (नेक़ दिल💞)
464 Followers · 609 Following

read more
Joined 5 May 2020


read more
Joined 5 May 2020
13 NOV 2024 AT 21:47

अपने पार्ट 1

जो आपके खुशियों से खुश होते है वे आपके अपने है
जो आपके गलतियों में डाट के सही राह सिखाएं वे अपने है,
आपके उन सपनों को सच कराएं जो जीवन में वाकई मायने रखते है वे अपने है
जो तुम्हारे दुख को आधा और सुख को दोगुना कर दें वे अपने है,
जो बताएं की जीवन सरल तो नही होगी, पर उन कठिनाइयों से कैसे निपटना है,
जो भले ही रोज हाल चाल न पूछें, पर तुम्हारे तकलीफ में तुम्हारे साथ नजर आएं,
जो बाहरी दिखावटी दुनिया से नही, दिल के गहराइयों से रिश्ता निभाएं,

ये अपने है
बाकी सम्बंध है

-


28 SEP 2024 AT 19:10

आपके सफलता में तालियां बजाने वाले लोग शायद आपके परिचित हों....।
परंतु स्मरण रहे
आपके विफलता में गले से लगने वाले लोग आपके अपने होंगें।।

-


18 SEP 2024 AT 19:37

जिनसे मिलकर आपका दुख आधा,
और सुख दोगुनी हो जाए,

वो रिश्ते नहीं फरिश्ते हैं

-



पिताजी,✨✨💐
कभी कभी उदास हो जाते है की आप प्रत्यक्ष रूप से साथ नही, पर हमेशा एहसास होता हैं आप,आपके दिए मार्गदर्शन, आपका कार्य, आपका कर्तव्य, आपका मेहनत, और आपका उदारता, आपका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है,💐🌹

आप हम में है, बस खलती है तो, यही की आपके प्यार, दुलार और डांट अब नही मिल पाते, ✨✨
पिताजी आपकी याद आती है✨
आप सदैव स्मरणीय रहेंगे💐आप एक महान पिता
रहें✨✨
24 जून, पुण्य तिथि,💐

-


28 OCT 2023 AT 20:33

जीवन में अच्छे दोस्तों का साथ होना बहुत अच्छी बात है,
अब हम आपके किस्मत में नही , ओह,
बहुत बुरी बात है।।।😪

-


24 OCT 2023 AT 11:26

ब्राम्हण, ताकतवर , ज्ञानी, भक्त,
कोई महत्व नहीं रखता, जब आप अधर्मी, लोभी, अन्यायी और दुराचारी हो,

और तब आपका पतन निश्चित है,
आइए इस दशहरा रावण के साथ अपने अंदर के भी बुराई को जलाएं,

धर्म की जीत की बधाई, श्री राम जी के प्रेम को सम्मान, माता सीता जी के धैर्य को नमन,
आप सभी को हैप्पी दशहरा,


-



हम फील्ड जॉब वाले है साहब,🔥

महीने भर का तुम्हारा जितना तनख्वाह है🤯
हम उतना,
गाड़ी के पेट्रोल में फूंक देते है...😎

-


12 SEP 2023 AT 17:02

तरीफों और डॉट के साथ
आगे बढ़ते रहिए...✌️
सफ़लता निश्चित मिलेगी

-


29 AUG 2023 AT 23:21

एक बात कहना चाहूंगा, मेरी बहनों के लिए कल दिन भर मेरी कलाई हाजिर रहेगी, आप जब मेरे चौखट में आयेंगे मेरे लिए ओ पल शुभ ही शुभ हो होगा,

नोट : ससुराल जाने से पहले बांध देवें 😛😜

-



तुम मित्र कृष्ण सा बन जाओ, मैं मित्रता सुदामा सा निभा के दिखाऊं,
तुम मित्र राम सा बन जाना मैं मित्रता शुग्रीव सा निभाता रहूं ...🖤

मैं सदैव साथ हुं मित्र
- यश

-


Fetching नेक़ दिल 🤍🖤 Quotes