Nehul Jain NJ   (Nehul -("#Nj_के_अल्फ़ाज़"))
183 Followers · 7 Following

read more
Joined 3 December 2018


read more
Joined 3 December 2018
19 FEB AT 21:21

जो इस दुनिया में खुदगर्ज़ी न होती,
बेवफ़ा दुनिया किसी से मोहब्बत न करती,
अगर ये दुनिया मतलबी न होती ।।

-


5 DEC 2024 AT 13:46

आप सभी के द्वारा प्रेषित शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद आप सब इसी तरह हम पर अपना स्नेह और आशीर्वाद बनाए रखे।

कोटि कोटि धन्यवाद !! 😇🙏🏻😇

*नेहुल आयुषी जैन*

-


2 DEC 2024 AT 19:13

मेरी उसकी पहली मुलाकात की खुशबू, उसके भीगे बालों की खुशबू ...

-


3 JUN 2023 AT 23:48

आज से कुछ छः माह पहले आज ही के दिन :-
तेरे पास घोड़ी में चढ़ कर आना,
वरमाला पहनाना,
फिर साथ में पूजा करना और सात जन्मों का वादा कर,
सात फेरे लेना, हर फेरों के साथ एक दूसरे से एक एक वादे करना,
और अंत में मांग में सिंदूर भर तुझे जिंदगी भर के लिए अपना बनाना,
मंगलसूत्र के वो पवित्र धागे और मोती,
अपने मजबूत रिश्ते को संभाल के रखते हैं,
और इन सब के बाद तेरा हर रोज मुझे देख मुस्कुराना,
और मुझे हर बार, बार - बार तेरा बनाना,
देखते देखते बीत गए ये खुशियों भरे छः माह
और आगे की जिंदगी भी यू ही साथ हैं बिताना ,
आज से कुछ छः माह पहले आज ही के दिन,
तेरा मुझको पूर्ण रूप से अपना बनाना ।।

-


25 JAN 2023 AT 18:54

हो सके तो मेरी गलतियों को माफ कर देना,
थोड़ा नसमझ, थोड़ा नदान समझ मुझे माफ कर देना,
मैं चाहता नहीं तुझको कभी नाराज करना,
पर जो कर दूं नाराज तो, मुझे माफ कर देना,
मैं हर पल हर वक्त चाहता हूं, तुझसे बात करना,
जो न कर सकूं बात, तो मुझे माफ कर देना,
मैं कभी चाहता नहीं, तुझको दुख देना,
जो अगर कर दूं तुम्हे दुखी, तो मुझे माफ कर देना,
मैं चाहता हूं तेरी हर चाहतों को पूरा करना,
जो न कर सकूं पूरा तो मुझे माफ कर देना,
मैं चाहता नहीं कभी तुझ पर चिड़चिड़ाना,
जो कभी चिड़चिड़ा दूं, तो मुझे माफ कर देना,
मैं तुझ पर गुस्सा होना नहीं चाहता,
जो कभी गुस्सा कर दूं, तो मुझे माफ कर देना,
हो सके तो मेरी गलतियों को माफ कर देना,
थोड़ा नसमझ, थोड़ा नदान समझ मुझे माफ कर देना ।।

-


24 OCT 2022 AT 11:44

आपको और आपके परिवार को
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओॅ के साथ
“प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर बहुत बहुत मंगलकामनाएं।
महावीर स्वामी की मोक्षकल्याणक दिवस पर आप सभी शुभकामनाएं ।।
धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें,
इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।”
!! शुभ दीपावली !

शोभा जैन & नेहूल जैन
चिरमिरी, छत्तीसगढ़

-


20 OCT 2022 AT 0:17

तुम्हें मैं कैसे बतलाऊ अपनी दिल की बात :-

कहना तो बहुत कुछ चाहता हूं,
पर अक्सर रूक स जाता हूं,
दिल में भरे समुद्र के पानी को,
नदियों में बाटना चाहता हूं,
तेरी मुस्कुराहट, तेरा बचपने को,
अपने अंदर कैद कर लेना चाहता हूं,
तेरी नसमझी, तेरा लड़कपन, तेरी बातों को,
हमेसा समझदारी से अपना लेना चाहता हूं,
दिल में भरे जज़्बातों को, तूफान को, दर्द को,
कहने को तो बहुत कुछ चाहता हूं,
आखिर तुम्हें मैं कैसे बतलाऊ अपनी दिल की बात,
ये रास्ता ही, मैं ढूंढे जा रहा हूं ।।

-


30 SEP 2022 AT 22:18

मुझे तुमसे कुछ कहना हैं......,

तुम्हारा वो भोलापन, तुम्हारी वो नादानी,
अक्सर तुम्हारा बच्चा बन करना शैतानी, मुझे अच्छा लगता हैं,
तुम्हारा बिन बातों के रूठना,
तुम्हारा तुरंत मान जाना, मुझे अच्छा लगता हैं,
तुम्हारा वो मेरे परिवार की चिंता करना,
तुम्हारा मुझपे वो हक़ जताना, मुझे अच्छा लगता हैं,
तुम्हारा प्यार, दुलार और चिंता,
तुम्हारा वो मेरे लिए रिमाइंडर बनना, मुझे अच्छा लगता हैं,
तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान,
तुम्हारा मासूम स चेहरा, मुझे अच्छा लगता हैं,
तुमसे बातें करना, तुम्हारा इंतजार करना,
तुम्हें इंतजार कराना, मुझे अच्छा लगता हैं,

सुनो.... मुझे तुमसे कुछ कहना हैं . . . !!!

Will You Be Mine Forever.... ❤️🌹🌹❤️

-


29 JUL 2022 AT 20:06

तेरी तारीफ़ में मैं क्या कहूं,
आखिर नि:शब्द जो हूं,
तेरे चेहरे पर सुंदर मुस्कान जैसे,
अंधेरे बादल में पूर्णिमा के चांद से हैं,
तेरे चेहरे में तेरे कातिलाना नैन जैसे,
समुंद्र के नीले नीर से हैं,
तेरे चेहरे की मासूमियत जैसे,
मधुमक्खी के छत्ते की असली शहद स हैं,
तेरे चेहरे पर ये प्यारे से गाल जैसे,
मखमली गुलाब की पंखुड़ी से हैं,
तेरा पूरा का पूरा चेहरा जैसे,
प्यारी से भोली भाली मासूम बच्ची स हैं
तेरी तारीफ़ में मैं क्या कहूं,
आखिर नि:शब्द जो हूं ।।

-


21 JUL 2022 AT 15:49

तेरी मेरी पहली मुलाकात याद हैं मुझे,
तेरी मुस्कान याद हैं मुझे,
तेरे माथे में लगी काली बिंदी याद हैं मुझे,
तेरे कानों में चमकते तेरे टॉप्स याद हैं मुझे,
तुम्हारी प्यारी प्यारी बातें याद हैं मुझे,
तुम्हारे सवाल जबाब याद हैं मुझे,
तुम्हारा मुझे गौर से देखना याद हैं मुझे,
तेरी मेरी पहली मुलाकात आज भी याद हैं मुझे... ।।

-


Fetching Nehul Jain NJ Quotes