nehu Rawat   (Livsnjutare)
1 Followers · 2 Following

पेन की कहानी इंसान की जुबानी🕊️
Joined 10 October 2022


पेन की कहानी इंसान की जुबानी🕊️
Joined 10 October 2022
29 DEC 2022 AT 13:59

रोड़ की तरह जीवन में भी ब्रेकर्स आने जरूरी है, अगर नही आयेंगे और हम हर वक्त रफ्तार में रहेंगे तो गिरने की संभावना ज्यादा रहती है।
जब वह ब्रेकर्स आयेंगे तभी तो थोड़ा संभल कर सोच कर योजना बना कर आगे की तरफ बड़ेंगे।


जीवन और रोड़ एक समान है दूर तक जाना है मगर ब्रेक लेना भी जरूरी है ।।

-


28 DEC 2022 AT 9:35

दिल्ली में पेड़ पौधे सर्दियों में ही महसूस होते है
जब वो हिम वायु मुंह पर थप्पड़ जैसे पड़ती है🤣

-


8 DEC 2022 AT 17:09

came back home,i was tired
was searching you here and there but i forgot that you are living in a different city!
That time I wanted to hold your hand and wants to lay on your chest but then I realised don't think you should sleep now it's getting late you have to wakeup early morning to spend your day in the hope of meeting him soon

-


28 OCT 2022 AT 23:00

आज न बस रुक जाने का मन है
तुम नही भी चाहोगे फिर भी ,
तुम कुछ मत कहना और न मैं कुछ कहूंगी
बस मेरी खामोशी को समझने की कोशिश करना।
चीख चीख कर तुम्हे बुला रही है मेरी आवाज,
उस आवाज को सुनना जो मेरी खामोशी में है,
मेरी हर बदलती करवट में तुम्हारा खयाल है
वो खयाल जिसे मैं रोकना नही चाहती।
मगर आज बस रुक सा जाने का मन है ।।

-


24 OCT 2022 AT 0:07

अच्छा, दिवाली है
सभी घर आ चुके है , बस तुम्हारा इंतजार है
आज सुबह संदेश पढ़ा तुम्हारा , एक मिनट के लिए लगा सब रूक सा गया है
तुमने कहा कोशिश करूंगा ,छुट्टी नही मिल रही है
पिछली दिवाली भी यही कहा था
इस बार लगा कोई परेशानी नहीं होगी ,तुम्हारी पसंद की सारी मिठाईयां भी बना दी है

क्या इस दिवाली फिर से तुम नही आओगे क्या
कोशिश करना इंतजार करूंगी तुम्हारे हां के खत का।

-


21 OCT 2022 AT 22:31

I stucked for a minute, was watching you and lost in your eyes 👀

-


Seems nehu Rawat has not written any more Quotes.

Explore More Writers