जहां जहां तुझे गैर ने छुआ हुआ था।
वहां वहां से मेरा बदन जला हुआ था।
हार तो होनी थी, ये मेरा पहला इश्क था।
वो बेवफा यही करते हुए बड़ा हुआ था।
फिर एक रोज मुझे ये पता लगा
उसके पुराने आशिकों के साथ भी यही हुआ था
पिता के कहने से लड़की ने घर बसा लिया मगर,
मां इस कहानी में लड़के के साथ क्या हुआ था।-
हाथ का लिखा ज्योतिष पढ़े,
वैध पदे तन का लेख।
चेहरों का लिखा माँ पढ़े
मन का पढ़े महादेव।-
मेरी समझ में ये नहीं आ रहा कि,
अपने मां बाप से ‘नहीं’ बोलना,
किसी का कत्ल कर देने से ज्यादा मुश्किल है क्या?
90 प्रतिशत लोगों के समझ में नहीं आएगा
एक बार दोबारा पढ़े।-
एक लडका अपने कमरे में
पंखे से लटका हुआ पाया गया
उसकी जेब में एक पत्र मिला
जिस पर लिखा हुआ था:-
जब घर वालों की जंग खत्म हो जाएगी
तो हम दोनों शादी कर लेंगे और फिर
तुम्हारी कोख से दुनिया की
सबसे खूबसूरत बेटी जन्म लेगी।
लोग हत्या होते देख लेते है, प्रेम होते नहीं देख पाते,
अपनी खुशी के लिए, कर देते है बेटे की शादी
एक अंजान लड़की से लेकिन
बेटे की खु्शी किसमें है नहीं देख पाते,
भारत प्रेम - विवाह करना बहुत मुश्किल हो गया है और वैश्या के साथ रात भर बिताना आसान.!-
तुमने देखा ही नहीं आंखों में ठहरे हुए दुखो को
तुम भी हस्ती हुई तस्वीर पे मर जाते हो-
जब औलाद भाग कर शादी कर ले तो
माँ बाप कहते है की हम कौन सा दुश्मन थ
बता देते तो हम इज्जत के साथ ब्याह देते,
और औलाद अगर बता दे तो कहते है कि
जवानी की आग है इसे जल्द से जल्द
किसी से भी ब्याह दो वरना पूरे परिवार
और खानदान की इज्जत मिट्टी में मिल जायेगी,
हमारे मुंह में कालिक पुत जायेगा,
समाज में बदनामी होगी,
मतलब माँ बाप किसी
नीच और चरित्रहान लड़के से लड़कियों को
ब्याह देंगे मर किसी मनपसंद इंसान नहीं।-
मैं भी तुम्हारे नाम कोई फातिहा कहूं।
दिल मानता नहीं है, तुम्हे गुम शुदा कहूं।
तुझसे बिछड़ने का दर्द है और ऊपर से ईद है,
किसको गले लगाऊं, किसे अलविदा कहूं।-