Nehal Sabri   (Mr. Busy)
139 Followers · 45 Following

Mohabbat ka tajurba itna h ki mohabbat na krna koi.
Joined 31 October 2018


Mohabbat ka tajurba itna h ki mohabbat na krna koi.
Joined 31 October 2018
13 JUL AT 8:31

जहां जहां तुझे गैर ने छुआ हुआ था।
वहां वहां से मेरा बदन जला हुआ था।
हार तो होनी थी, ये मेरा पहला इश्क था।
वो बेवफा यही करते हुए बड़ा हुआ था।
फिर एक रोज मुझे ये पता लगा
उसके पुराने आशिकों के साथ भी यही हुआ था
पिता के कहने से लड़की ने घर बसा लिया मगर,
मां इस कहानी में लड़के के साथ क्या हुआ था।

-


8 JUL AT 8:21

PROFESSIONAL GOALS ARE TEMPORARY
BUT
PERSONAL LOSSES ARE PERMANENT....

-


30 JUN AT 21:15

हाथ का लिखा ज्योतिष पढ़े,
वैध पदे तन का लेख।
चेहरों का लिखा माँ पढ़े
मन का पढ़े महादेव।

-


15 JUN AT 23:06

मेरी समझ में ये नहीं आ रहा कि,
अपने मां बाप से ‘नहीं’ बोलना,
किसी का कत्ल कर देने से ज्यादा मुश्किल है क्या?


90 प्रतिशत लोगों के समझ में नहीं आएगा
एक बार दोबारा पढ़े।

-


9 JUN AT 22:35

एक लडका अपने कमरे में
पंखे से लटका हुआ पाया गया
उसकी जेब में एक पत्र मिला
जिस पर लिखा हुआ था:-
जब घर वालों की जंग खत्म हो जाएगी
तो हम दोनों शादी कर लेंगे और फिर
तुम्हारी कोख से दुनिया की
सबसे खूबसूरत बेटी जन्म लेगी।
लोग हत्या होते देख लेते है, प्रेम होते नहीं देख पाते,
अपनी खुशी के लिए, कर देते है बेटे की शादी
एक अंजान लड़की से लेकिन
बेटे की खु्शी किसमें है नहीं देख पाते,
भारत प्रेम - विवाह करना बहुत मुश्किल हो गया है और वैश्या के साथ रात भर बिताना आसान.!

-


9 JUN AT 22:29

तुमने देखा ही नहीं आंखों में ठहरे हुए दुखो को
तुम भी हस्ती हुई तस्वीर पे मर जाते हो

-


9 JUN AT 22:24

रिश्ते मर गए..लेकिन
लोग जिंदा है

-


9 JUN AT 22:22

जरा मेरे इश्क से जुड़कर तो देखो
मै वहीं मिलूंगा, तुम मुड़कर तो देखो

-


8 JUN AT 12:26

जब औलाद भाग कर शादी कर ले तो
माँ बाप कहते है की हम कौन सा दुश्मन थ
बता देते तो हम इज्जत के साथ ब्याह देते,
और औलाद अगर बता दे तो कहते है कि
जवानी की आग है इसे जल्द से जल्द
किसी से भी ब्याह दो वरना पूरे परिवार
और खानदान की इज्जत मिट्टी में मिल जायेगी,
हमारे मुंह में कालिक पुत जायेगा,
समाज में बदनामी होगी,
मतलब माँ बाप किसी
नीच और चरित्रहान लड़के से लड़कियों को
ब्याह देंगे मर किसी मनपसंद इंसान नहीं।

-


5 JUN AT 22:18

मैं भी तुम्हारे नाम कोई फातिहा कहूं।
दिल मानता नहीं है, तुम्हे गुम शुदा कहूं।
तुझसे बिछड़ने का दर्द है और ऊपर से ईद है,
किसको गले लगाऊं, किसे अलविदा कहूं।

-


Fetching Nehal Sabri Quotes