जो कभी देखते भी न थे मोहब्बत की निगाहों से, उनके दिल से भी प्यार मुझ पर लुटाया जा रहा था। मैं नीद में और मुझे इतना सजाया जा रहा था । बड़े प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था। मोहब्बत की इन्तहा थी जिन दिलो में मेरे लिए उन्ही दिलो के हाथो आज मैं जलाया जा रहा था । कांप उठी मेरी रूह वो मंजर देखकर, जहां मुझे हमेशा के लिए सुलाया जा रहा था ।इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नही होता, लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पूछते है और कितना वक्त लगेगा। मालूम नही क्यो हैरान थी हर कोई मुझे सोते देख कर, जोर जोर से रोकर मुझे जगाया जा रहा था ।न जाने था वो कौन सा अजब खेल मेरे घर में , बच्चो की तरह मुझे कंधे पर उठाया जा रहा था।पास मेरा हर अपना उस वक्त ,फिर भी मैं हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था।
-
चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं,
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम,
अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं।-
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से,
Happy New Year 2021 नेहा की तरफ से-
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये...
Happy New year 2021 .-
"मंजिल ने हौसलों से कहा कि तेरे बस की बात नहीं, हौसलो ने मंजिल की आंखों में आंखें डाल कर कहा चल झूठी तेरी इतनी औकात नहीं"
-
1 से 999 तक कि स्पेलिंग में
"A" कहि भी नही आता ,
"A" सर्वप्रथम THOUSAND में आता हैं,
अंग्रेजी वर्णमाला का पहला अक्षर होते हुए भी उसे सब्र करना पड़ता है |
समय और मौका सबको मिलता है,
लेकिन थोड़ा सब्र करना पड़ता है l
-