कभी कभी जब प्यार से
या सीधे तरीके से
लोगों को बात नहीं समझ आती
तो चिल्ला कर बोल देने से समझ आ जाती है।-
नेहा वर्मा
(नेहा वर्मा NV)
1.4k Followers · 32 Following
An optimist :)
Joined 28 May 2019
24 AUG AT 0:05
20 AUG AT 22:21
मनुष्य मनुष्यता में ही उलझा हुआ है
बड़ा खेल है, बड़ी विडंबना है
न ठीक से मनुष्य ही बन पा रहा है और ना....-
20 AUG AT 8:40
Some people don't understand the language of empathy and kindness.
So simply go beyond your good behaviour
and treat them as they treat you.
So that they can feel bad too.-
20 AUG AT 8:28
तुम नहीं सुनोगे
तो तुम्हारी कौन सुनेगा
सबके अपने अपने दृष्टिकोण है,
निर्णय हैं, विकल्प है।-
20 AUG AT 8:14
एक आदमी से उतना ही
सीखा जा सकता है जितने
उसके अनुभव है, उम्र है, सोच है
और कभी कभी तो
कुछ भी नहीं सिखा पाता है।-
15 AUG AT 10:40
ये आज़ादी अधिकतर
कुछ लड़ के मिलती है
कुछ छीन कर ली जाती है
कुछ प्रकृति खुद दे देती है।-
14 AUG AT 23:10
Yesterday I was an incomplete home.
Today I'm completely at ease with me.
Tomorrow is fully freedom.-
13 AUG AT 9:56
प्रकृति सुधार के मौके हजार देती है
तुम एक में भी न सुधर पाए तो बेकार हो तुम।-