क़िस्मत भले ही साथ छोड़ दे
पर माँ कभी नहीं छोड़ती।।❤️-
उन तारों मे एक सितारा मेरा भी.
मेरे पापा🖤
Miss uh Dad...
The happiest person... read more
कुछ दिन और ठहर जाओ बाबा
यूँ ना अचानक जाओ बाबा।।
किसके नाम पर घर आऊँगी
किसकी शहजादी कहलाऊंगी
अपनी गुड़िया को अकेला छोड़ कर ना जाओ बाबा
तेरे गुस्से भरे लहज़े को भी तरसी हूँ बहुत
अपनी बिटिया को कुछ तो सुनाओ बाबा
तुम जो थे, था ना कोई दर्द क़रीब मेरे,
मुझको पहले अकेला रहना सिखाओ बाबा
राह तेरी तकता रहेगा दिल उम्र भर वर्ना
दिल नहीं मान रहा...दिल को यक़ीन दिलाओ बाबा
अगर अब फ़ैसला यही है क़ुदरत का
तो मुझे भी साथ ले जाओ बाबा
कुछ दिन औऱ ठहर जाओ बाबा
यूँ ना अचानक जाओ बाबा।।।
-
बेवज़ह..
वज़ह की जरूरत न हो कभी ..
हर काम कर बेवज़ह..
दुःख सताये गर कभी..
तू ख़ुश रह बेवज़ह..
हौसला कम हो कभी..
तू कोशिश कर बेवज़ह..
लड़खड़ा जाये तू कभी..
तो उठना सीख बेवज़ह..
उम्मीद छूटे गर कभी..
भरोसा रख बेवज़ह..
निराशा हो गर कभी..
सपने देख बेवज़ह..
जीतना तो गर कभी..
विश्वास रख बेवज़ह..-
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा।।✨🔆
जो चल रहा है उसके पैर में छाला होगा।।✨
बिना संघर्ष के इंसान चमक नही सकता।।🔆
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।।।💯🤗-