Neha Yadav   (मेरे लफ़्ज)
35 Followers · 30 Following

शब्दो मे खुद को बयान करना.. पहले पहचान तो लूं खुद को
.
Joined 17 March 2018


शब्दो मे खुद को बयान करना.. पहले पहचान तो लूं खुद को
.
Joined 17 March 2018
26 MAY AT 20:31

मेरी ज़िंदगी का एक खेल शतरंज से भी मज़ेदार निकला,
मैं हारा भी तो अपनी रानी से …

-


15 MAR AT 23:25

प्रेम में राधा, मर्यादा में सीता और तुम्हारे सम्मान में सती बनूँगी मैं,
तुम बेफिक्र रहो, इस जन्म क्या सात जन्म तेरी रहूँगी मैं…

-


15 MAR AT 23:22

इश्क़ है तुमसे आज भी पर
अब बेइज़्ज़ती करवाने का दिल नहीं करता

-


18 JUN 2024 AT 21:14

मेरे मौन का असर तुम पर
मेरे ना होने के बाद दिखेगा….

-


23 MAY 2024 AT 0:31

उसे पता है मुझे सबसे ज़्यादा क्या दर्द देता है
फिर भी उसने मुझे तोहफे में तन्हाई ही दी….

-


21 MAY 2024 AT 0:24

चलो एक बार फिर से साथ जीते हे
ग़ुस्सा,अपशब्द माफ़ी सब रहने देते है
कल की बातें कल में छोड़ो
रिश्तों को प्यार से रंग लेते है|
कमी तुम में भी है, कमी हम में भी है
कुछ गलती तुम कुछ हम भी करते है
ख़ामिया छोड़ो, इल्ज़ाम छोड़ो
एक दूसरे की खूबिया गिनते है
अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा
कोशिश कर के संभल लेते है
रोक लो ग़ुस्सा समझ लो हर बात
एक दूजे से हम बहुत प्यार करते है

-


21 MAY 2024 AT 0:16

बहुत कुछ कहना चाहती हूँ
पर कह ही नहीं पाती हूँ
बहुत से सपने संजोती हूं
पर पूरे कर ही नहीं पाती हूँ
ये भी ना समझ पाती हूँ
की ग़लत कितनी हूँ,
हलक तक आते सारे जज़्बात है
फिर क्यों लबों तक आती नहीं हर बात है
क्या तुम बिन कहे समझोगे ??
बिना कहे इस दिल को सुनोगे ??
कभी-कभी ही,अरमान कुछ जाग जाते है
पर हालतों के आगे क्यों ये मर जाते है
जानती हूँ हालात फिर बदलेंगे
हम तुम फिर सँवरेंगे
बस थोड़ा और इंतज़ार करना होगा
मन की बात का फिर इज़हार करना होगा ..

-


19 APR 2024 AT 0:10

पिंडदान कर दो उन रिश्तों का
जो तुम्हारे होकर भी तुम्हारे नहीं हे…

-


19 APR 2024 AT 0:08

राज़ कैसे पहुँच गए गैरो तक…
मशवरें तो हमने अपनों से किए थे

-


9 APR 2024 AT 16:31

राज़ कैसे पहुँच गए गैरो तक…
मशवरें तो हमने अपनों से किए थे

-


Fetching Neha Yadav Quotes