पत्तों को पता ना चला
कब आए
ना पता चल पाया
उन घोंसलो को
जो अभी बुने थे
कुछ अधूरे से
शाखाएँ
जो तुम्हारे आने की
उम्मीद छोड़ चुकी थी
तुम आये जब
खुशी रास्ता मोड़ चुकी थी।
-
जो ठहरना जानते हैं, वही जीवन की गहराइयों को छूते हैं
प्रकृति भी चलती है, पर हर मोड़ पर ठहर कर खिलती है।
-
सीखो तुम सूरज से, हर दिन नया सवेरा लाओ,
अंधेरों को चीरकर, उजाला फैलाओ,
थक कर भी ना थकना, जलकर भी मुस्काना,
सबके जीवन में आशा की लौ जलाना,
छोटे-बड़े सबको एक समान दृष्टि से देखना,
हर परिस्थिति में बस आगे ही बढ़ते रहना,
चुपचाप अपनी किरणों से जीवन संवारना,
सीखो सूरज से, बस उजाला बाँटना।
-
God knows the battles you are fighting from long
Alone
He will get you through it...-
ज़रा से कायर थे क्या हम
खुद के साथ ही लड़ गए
आज हम खुदा से कह रहे
कि हम खुद से ही बिछड़ गए।-
कोई दस्तक नहीं होती
बागबान इस दरवाज़े पर
तेरे सींचे बाग़ में अब
मेल-जोल पहले से
गुलज़ार नहीं होते
-
संगीत कला हर किसो को प्राप्त नहीं होती
यह वो ही प्राप्त करता है जो
ठहराव में
बहते हुए सुरों को
सुन पाएँ
महसूस कर पाएँ
साथ गुनगुना पाएँ
व्यक्त कर पाएँ।-
ये रोशनी से
रूबरू कराने आएँ है
उजाले के द्वार की
पहचान कर
दीप जला कर धर्य रख
विश्वास रख
अब बस
कुछ क्षणों की बात
हर अँधेरे के बाद
नई उम्मीद का
सवेरा ज़रूर होगा
आश्वस्त हो
अँधेरे से नहीं डरना।
-