अंत का कोई किस्सा ही नहीं...।
बस आप थोड़ा समझदार बनये।-
NEHA THAKUR
(नीली_स्याही🖋)
69 Followers · 45 Following
1st pen name- मेरी कलम ही मेरी आवाज है_
2nd pen name- नीली_स्याही (The Blue ink )
🌈🌈RAINB... read more
2nd pen name- नीली_स्याही (The Blue ink )
🌈🌈RAINB... read more
Joined 9 April 2020
17 NOV 2022 AT 3:08
आँखे सोती तो हैं नहीं
साँसे "चोक" जो हो रही हैं,
हाँ बातें कुछ याद नहीं
दिमाग में "चोट" जो लगीं हैं,
यें तन भी "नीली" पड़ रही हैं
"स्याही" जो "घोट" ली हैं,
हाँ थोड़ा-थोड़ा सीमट रही
यें दिवार अब मेरा रक्त "सोख" रही हैं,
ये दिन तो काफी शोर करता हैं
अंधेरे की नियत में "खोट" ऐसे
भी झलक रही हैं,
हाँ आँखे सोती तो हैं नहीं
साँसे "चोक" जो हो रही हैं।
-
17 NOV 2022 AT 1:37
मैं तेरा न हो पा रहा पर
कह दे संग मेरे हैं तू
मैं भूल जाती हूँ
तुम याद दिला देना,
मैं जागी रहती हूँ
तुम लोरी सुना देना।-
15 NOV 2022 AT 2:05
का सच नहीं हो,
बस दिला रही हूँ फिर तस्वीर का क्या?
वो भी दिखावे पर चलती हैं।
😑
-
15 NOV 2022 AT 1:55
हर कोई दोस्त हो जरूरी नहीं होता
कुछ दुश्मनी के लिए भी दोस्ती पर
दांव लगाते हैं।-