Sachh kahte the janab ...
Pyar mai dhokha milta hii haii
Kabhi yakeen nahi kia maine...
Besumarr pyar kiyaa tha maine bhi
Aab pyar shabdh sai nafrat hoti haii.
-
यह राहें बड़ी उबड़ खाबड़ है मेरे मौला।
जितना चलता हूं उतनी ही बढ़ती है ये।
कभी तोह डर सा लगता है मुझे,
तोह कभी सोचता हूं जब साथ तू है तोह डर कैसा।
इन रास्तों में मेरी मदद करो मेरे ख़ुदा,
परिश्रम मेरा होगा पर रास्ता तू बना।-
कुछ बाते ऐसी होती है जनाब ,
जो बताई नहीं जाती।
कुछ दर्द ऐसे होते है जनाब,
जो दिखाए नहीं जाते।
-
यह सयाही भी तेरी,
यह शब्द भी तेरा।
मै क्या लिखूं मां , तेरे लिए तू ही बता दे ।
मेरे हर शब्द पर तेरा ही अधिकार है मां।
-
A person's life just like a ocean
The ocean never stand still
It changes according to the condition of the sky and earth.-
मै आज तक यह नहीं समझा...
क्यू रावण गलत, क्यू राम सही?
क्या गलती थी उनकी?
केवल अपहरण ही किया था ना सीता का।
बस ना , अरे नहीं।
रावण ने तोह ईश्वर से युद्ध कर दिया,
अपनी बहन के अस्तित्व की रक्षा की उसने।
अगर इसके लिए ईश्वर से लड़ना पड़े ।
तोह हा रावण सही है।
उसने तोह एक स्त्री की रक्षा की।
पर राम जी ने तोह ही प्रिय को वनवास दे दिया।
दोनों ही पुरुष थे ना,।
केवल स्त्री के लिए,
एक ने ईश्वर से लड़ा।
तोह दूसरा समाज से हार गया।
-
हम बड़े हुए तो ममता वाले,
सारे बंधन तोड़ आए।
बंगले में कुत्ते पाल लिए,
मां को वृद्धाश्रम छोड़ आए।-
जो मां जैसी देवी को घर पर नहीं रख सकते,
जो मां जैसी देवी को घर पर नहीं रख सकते।
वह लाखो पुण्य भले गए ले ,
इंसान नहीं बन सकते।
-
पास आकर भी ,
हम कहीं खो से गए है।
इस internet के जमाने में भी,
दूर से हो गए है।
काश कुछ ऐसा हो जाए,
हम वापस मिल जाए।
वहीं तारों वाली रात में,
फिर एक हो जाए।-
जिस सपने को पूरा होना ना था
वोह दिखाया ही क्यू।
जब साथ छोड़ना ही था
तोह रास्ता क्यू दिखाया।
-