बहू या भाभी के मायके वालों को देखकर
मन में सम्मान के भाव के साथ
मुंह से एक ही बात निकलनी चाहिए ,
कि आपके घर का एक चिराग है
जो हमारे घर को रोशन कर रहा है,,,,🔥
--नेहा सोनी'सनेह'🦋-
neha soni
(नेहा सोनी___"सनेह")
378 Followers · 338 Following
चींखती है खामोशियाँ क्यूँ
क्यूँ तन्हाइयों के मेले है
कहने को तो हम महफिल में है
पर इन मेलों म... read more
क्यूँ तन्हाइयों के मेले है
कहने को तो हम महफिल में है
पर इन मेलों म... read more
Joined 18 April 2018
21 OCT 2022 AT 15:01
12 MAY 2022 AT 14:21
यह वह मंजिल तो नहीं जहां पहुंचना था मुझे
थका मांदा था, छांव मिली तो बस बैठ गया,,❣️-
4 NOV 2021 AT 15:02
रूह के रिश्ते बनाकर मिटाने वाले,
गैरों से वो रिश्ता निभाने वाले
हम नजदीक भी होते तो क्या होता
कहां लौटते हैं मुसाफ़िर जाने वाले,,
💔💔💔-
11 OCT 2021 AT 13:40
कसके तर्कश, तीर लिए हम
नए युग का आव्हान करें,
लिए स्वप्न अखंड धरा का,
नए विश्व का हम निर्माण करें,,,,-
4 OCT 2021 AT 13:59
तुम्हारे साथ बिताईं सालें
एक मिनट सी लगती है,
और तुम्हारे बिना गुज़ारा
एक लम्हा एक सदी जैसा।-
2 OCT 2021 AT 10:17
शिशु को मातृभूमि और
मातृभूमि की आजादी को गांधीवाद
से अलग नहीं रखा जा सकता
मातृभूमि ने शिशु को,
गांधी ने मातृभूमि को संबल दिया है।-