I think that I have found
Upon this wondrous ground
A friend for life, a love
Who is a touch above
Life is mediocrities
That blow in different seas
These special one's on earth
Who have been that way since birth
They touch lightly your heart
And never must you part
For when you see their eyes
There can be no good - byes
So walk this way with me
Along this pathway free
I shall not blind or tie
Our love or it would die....-
If I reached for your hand, will you hold it?
If I hold out my arms, will you hug me?
If I go for your lips, will you kiss me?
If I capture your heart, will you love me?
All I wanted was someone to care for me!
All I wanted was someone who had be there for me!
All I ever wanted was someone who had be true!
All I ever wanted was someone like you!
I dream about you every night.
I shiver when you are in sight.
I long to hold you close and tight.
I wanna be there with all my might.
I am just hopping I am the girl whose right....-
माना कि हम थोड़ॆ नासमझ जरूर हैं,
लेकिन इतने भी नहीं, कि तुम्हारी समझदारी को ना समझें
लगता है अब नासमझ होना ही अच्छा था,
कम से कम लोग माफ तो करते थे...।
पहले लगा करती थी जो जिंदगी,
पता ना चला कब बेबशी में तब्दील हो गयी...
ये जो चल रही है जिंदगी,
काश अभी बंद हो जायेगी घड़ी ।।।
-
I would do anything to see you for a while
I can walk a thousand mile
to make you feel better... to make you smile
I would do anything to make you glad
You don't understand how I go mad
If I hear you sound sad
I would do anything for you
to make you pass this mood through
to cheer you up from feeling so blue
If only you tell me what to do
If only you give me any clue
If only I know the key
to make you smile to me
Smile to me...
Please smile to me...-
Cheer for yourself in the night
Tell yourself you are doing great
It is fine to cheer
for yourself at the night,
But in the night is when you need the most motivation to carry all that is on your palm...-
सुनो... सुनो ना !
कुछ तुम बदलो, कुछ हम बदलें,
और बदल के इस रिश्ते को ढेर सारा प्यार देते हैं !
चलो ना, वक्त रहते इस रिश्ते को संवार लेते हैं !
जो गलतियां तुमने की हैं, जो गलतियां मैंने की हैं,
साथ बैठ के आज उन्हें सुधार लेते हैं !
चलो ना, वक्त रहते इस रिश्ते को संवार लेते हैं !
प्यार तुमको भी है, प्यार मुझको भी है,
आओ इस बात को मन से स्वीकार लेते हैं !
चलो ना, वक्त रहते इस रिश्ते को संवार लेते हैं !
थोड़ा तुम मुझे समझ लो, थोड़ा मैं तुम्हें समझ लूं,
और कारण इस इकरार का जान लेते हैं !
चलो ना, वक्त रहते इस रिश्ते को संवार लेते हैं !
यूँ तो तुम भी कुछ वायदे करते हो,
और मैं भी कसमें लेती हूँ !
आओ इसका दिल से ऐतबार करते हैं !
चलो ना,
Please चलो ना,
चलो ना, वक्त रहते इस रिश्ते को संवार लेते हैं !
-
चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनों,
न मैं तुमसे कोई उम्मीद रखूँ
दिलनवाज़ी की
न तुम मेरी तरफ़ देखो
गलत अंदाज़ नज़रों से
न मेरे दिल की धड़कन लड़खड़ाये
मेरी बातों में
न ज़ाहिर हो तुम्हारी
कश्मकश का राज़ नज़रों से
चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनों,
तुम्हें भी कोई उलझन
रोकती है पेशकदमी से
मुझे भी लोग कहते हैं
कि ये जलवे पराए हैं
मेरे हमराह भी रुसवाइयां हैं
मेरे मांझी की
तुम्हारे साथ भी गुज़री हुई
रातों के साये हैं
चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनों...-
बेशक मैं तेरे काबिल ना हूँ ..
लेकिन ये भी याद रख,
तु तभी जीतता है,
जब मैं तुझे जीतने देती हूँ,
मैं तुझसे लड़ नहीं सकती,
क्योंकि मुझे यकीन है कि मैं हार ही जाऊंगी,
तेरी इन छोटी छोटी जीत में भी मैं खुशियाँ ही मनाऊंगी,
तु फिर फुल कर, चौड़ा होकर मुस्कुरायेगा, घूरेगा,
और मैं एक छोटी मुस्कान के साथ तुझे देखुंगी,
लाख कोशिशें रहेंगी लोगों की,
कि मेरी आंखे खोल दें वो...
लेकिन उन्हें भी क्या पता कि इन्हें बन्द भी तो मैंने ही किया है,
मेरी सोच छोटी नहीं बस तुझे खो देने का डर है,
आंसुओं का समंदर भी तुझे नापसंद है,
तेरी घमण्ड के सामने भी मैं कुछ नहीं,
तेरी दोस्ती भी तुझे मुझसे ज्यादा प्यारी,
ये भी मुझे कबूल है,
तु जो चाहता है वो करने की कोशिश में,
मैं सारी जिंदगी निकाल दूं !
बस एक ही इंतजार के साथ कि...
कब मैं तेरी जिंदगी में सर्वोच्च, सर्वोपरि बनूं !
जिस दिन मैं तेरे लिए सबसे बढ़ कर हो गई ना !
सच... मैं अपनी सारी हार की खुशियाँ मनाऊंगी !!
तुझसे बस एक ही गुजारिश है कि
वो दिन मेरा अंतिम दिन ना हो,
क्योंकि मैं उस एहसास के साथ जीना चाहती हूँ...!
बेशक मैं तेरे काबिल ना हूँ
क्योंकि...
-
करके क़ल्ब से रूह तक की मुहब्बत,
मैं सिर्फ उसकी राधा ना रह जाऊँ...
और पूरी करके चंद रस्में...,
कोई उसकी रुक्मिणी ना बन जाये...।।।-