यूँ तो अक्सर शांत रहते हो तुम
सामने मेरे बेबाक बोलते हो तुम
-
Neha Shilpi
(Neha shilpi)
34 Followers · 12 Following
किसी की छोटी हूँ, किसी की गुड़िया हूँ,पर जो भी हूँ, जैसी भी हूँ,सबकी खुशियों की पुड़िया हूँ।... read more
Joined 20 January 2019
22 DEC 2021 AT 22:57
मुलाकात ही कुछ यूं हुई थी हमारी
मैं थोड़ी परेशान सी थी,और बहन थी दोस्त की तुम्हारी-
12 DEC 2021 AT 23:47
किस बात पर अनमने से हो जाते हो तुम
मैं सही हूँ इस पर,या तुम मानना नहीं चाहते इस पर
-
6 DEC 2021 AT 2:50
अच्छा लगता है मुझे
तेरा यूँ मेरे ख्वाबों में बिन पूछे आना
मेरे दिल में लगे आग में
धुंआ धुँआ हो जाना-
1 DEC 2021 AT 7:36
वही रहती ज़िन्दगी अपनी वही रहते हम
हमारी महफ़िल से बस उनको यूँ जाना नहीं था-
1 DEC 2021 AT 7:32
उदास क्यों हो?सब कुछ तो है तुम्हारे पास
जो मेरा सब कुछ है,वही नही है मेरे पास-
30 NOV 2021 AT 18:18
सिर्फ तेरे नाम सुनने से,आंखे भर जाती है मेरी
तो सोचो जरा वो मंजर क्या होता होगा
जब कानो को आवाज मिलती है तेरी-