आंखो में वो' झलक ' अधूरी
बातों में वो ' बात' अधूरी
समझा तो था हमने इक दूजे को अपना
बस दोनों में थी ' समझ' अधूरी-
वो यादें,वो कसमें
वो एक एक बात याद हैं मुझे
बस तू महफूज़ रखना खुद को मेरे लिए
बाक़ी हम तेरी गैरमौजूदगी में भी
दिल में धड़कन की तरह ,
हर पल तेरे वादों के साथ है।
-
वक्त ने चाहा तो जरूर मिलेंगे,
बस तू तेरे दिल में
"मेरी"वो जगह
बचा के रखना ।
In caption 👇-
जीवन का महत्व बढ़ जाए
जब आप जैसे मित्र जीवन में आए।
परिस्थिति चाहें जैसी भी हो सामने
हर परिस्थिति में साथ निभाए।
सोने से भी ज्यादा खरे हो आप
हीरा हो, चाहें कोई कितना आजमाएं।
जिंदगी की हर रंगत से हो राज़ी
चाहें कैसी ही दुविधा सामने आए।
करते हो मेरी हर गलती को हंस कर नजरंदाज
लगते हो हमे अति प्रिय
अब ये कोई कैसे? आपको बताएं।
करते है इस जन्मदिन बेला पर दुआ
आप जीवन में सारी ऊंचाई को छू जाए।
-
ये चांद और रात कुछ गुनगुना से रहे,
लगता हैं आपके जन्मदिन पर महफ़िल सजा रहे।
आज तारे कुछ यूं टिमटिमा रहे,
लगता हैं महफ़िल पर आसमां से फूल बरसा रहे ।
धीमे धीमे से बहती हवा कुछ यूं गुजर रही,
मानो देख कर ये नज़ारा ,परवाने खुशी से झूम रहे।
सावन का निवर्तन और भादौ का आगमन
ये परिवर्तन और प्रकृति मानो नवाचार का तोहफा दे रहे।
Happy birthday to you mitr ji
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
-
बातो से जिनकी हर लम्हा जवां हो जाए,
मुस्कान से जिनकी महताब भी शरमा जाए
किरदार में छुपी है इनके एक अलग खूबी,
समझे जो कोई इनको
बस इनका हो कर रह जाएं
दुआ हैं आपकी ये खुशियां
आने वाले दिन को कल से ज्यादा
खुशनुमा बनाए
Happy birthday
Mitr
-
मासूमियत ऐसी कि...
चांद भी शरमा जाए।
आंखे मानो
अमावस्या में दीप जलाएl
पलक जो झपके,
सारा दिन बहल जाए।
मुस्कराहट से मानो,
ये कायनात ठहर जाए।
-