Neha Sharma  
349 Followers · 106 Following

I love music and bike riding
Joined 11 December 2022


I love music and bike riding
Joined 11 December 2022
11 JUN AT 18:19


अगर तुम समझो ना मेरी खामोशी
तो फिर तुमसे मलाल कैसा,
अगर लफ्जों में बयां हो जाए इजहार इश्क का,
तो फिर वो प्यार कैसा...!!

-


2 APR AT 21:14

चाहत वो आग है जो दिल को जलाती है, और वो ही है जो ज़िंदगी को रंग देती है
चाहत में खोकर दुनिया भूल जाते हैं, और एक नई दुनिया में जी लेते हैं
चाहत का सागर गहरा होता है, और उसमें डूबकर हम खुद को ही भूल जाते हैं
चाहत एक ऐसा एहसास है जो हर दिल में बसता है, और उसे जीने की चाहत हमेशा रहती है
चाहत में ही तो ज़िंदगी की असली मिठास है
और वो ही है जो हमें जीने की प्रेरणा देती है...

-


6 JAN AT 14:09

वफा की राह मैं चले हुए खुदा की कसम
कदम कदम पर तेरा ख्याल रखा है...

-


27 DEC 2024 AT 21:20

दिल न जाने कहां गया खबर नहीं अबतक
एक शख्स को देखा तो हालत बुरी हुई...

-


25 DEC 2024 AT 20:28

तुम देखो ना हमे जी भरकर,
आज
तुम्हारी नजरों से संवरने को जी चाहता है...

-


23 NOV 2024 AT 12:08

भूल जाना मुझे नाकाम इश्क की तरह
तुम याद आना हसीन ख्वाब की तरह...

-


19 NOV 2024 AT 13:32

इतनी बेचैनी किसी की खातिर
पहली दफा देखा है तुझमें
क्या इश्क अभी नया नया है
ज़ख्म पुराने तो नहीं

-


8 NOV 2024 AT 0:08

उसके जाने से सब कुछ सुना लगता है
क्या वो मेरे शहर में एक ही शख्स था
जब रुबरु खुद को आईने में देखती हू
वो वफ़ा में हुबहू मेरा ही अक्स था

-


6 NOV 2024 AT 12:50

कही तो कोई होगा करीब तेरे
यू दिल को तसल्ली दिया करते है
हर बार धोखे वफ़ा में तुमसे है खाया
क्या करे इश्क कमबख्त आपसे ही करते है...

-


30 SEP 2024 AT 1:17

कही मिलो इत्तेफ़ाक़ से
मुद्दते हुई
मैं मिली नहीं किसी अपने से....

-


Fetching Neha Sharma Quotes