सितम वही करो जो खुद भी सह सको
ये वक्त का पासा,सबके हिस्से आता है-
Neha Saxena
147 Followers · 25 Following
Joined 13 September 2019
7 JUN 2022 AT 21:56
थक जाओगे तलाश करके मुझ जैसा
तेरी बेरूखी के बाद भी तेरी ही दीवानी हूं
❤❤❤-
2 JUN 2022 AT 17:11
जिसके दूर जाने के ख्याल से ही रूह कांप जाती थी
आज उसका दूर जाना ये आंखे देखती रही-
19 MAY 2022 AT 17:25
खामोश क्यू हूं ये भी ना पूछा तुमने
हम अपना हर गम तुम्हे बताने को बेकरार बैठे थे
-
15 MAY 2022 AT 12:24
नाम छुपा रखा है जिसका मैने,हर इक शायरी मे
काश जगह मिल जाए मुझे,उसकी वक्त की डायरी मे
❤❤❤-
21 APR 2022 AT 18:04
दिल मे रहने वाला शख्स दिल के जज्बात भी समझे
क्या ये मुमकिन नही
💔💔💔-
5 JUL 2021 AT 19:28
हर वक़्त याद तेरी आई है
इन्तजार कर रही तेरे आने का
पर क्यू हर शाम तन्हाई ही मेरे हिस्से आई है-