इस संसार में देखने के लिए बहुत सारे खूबसूरत स्थान है, पर सबसे खूबसूरत जगह है, बंद आंखों से अपने भीतर देखना ।
-
.
.
अलीगढ़ 🌿
ज़िद पर आ जाऊं तो सब तबाह कर दूं
मेरे सब्र से तू अभी वाकिफ़ नहीं है !!🌸-
शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब,
जिसकी आंखों में इश्क़ रोता है ।। 🙂-
आदतें ख़राब हैं दोनो की ,
उसकी मुकर जाने की , मेरी मुस्कुरा जाने की ♥️-
बस इतनी सी इल्तिज़ा है तुझसे उस आख़िरी
लम्हे में तेरी बाहों में महफूज रहूं मैं💫... और
वह धीमी नसीमो में तू आखरी बार !!
मोहब्बत से मेरे गोश् में धीमे से मुझे कहे
मुझे बेपनाह इश्क है तुमसे !! ♥️
ए खुदा मुझे "अजल" आए तो ऐसी आए 🥀
-
चांद की गोद में सोया था जनवरी की रातों में..🌚
मेरा दिल मासूम था , आ जाता था उनकी बातों में
तुम मेरी मोहब्बत को आम मत समझना , यारों🥀
अरे! मैं दिया जला के रोता था एक शख्स की यादों में♥️
-
मेरे जितना तुम्हे कोई चाह जाए इस दुनिया में ,
तो फ़िर लानत है मुझे मेरी मोहब्बत पर 🌸🌸-
मैं तपती धूप सा ☀️
तू शीतल रात सी 🌚
क्यों ना दोनों मिलकर सुहानी शाम हो जाएं 🍁🍃-