Wo mehez baatein achi karta tha
Harkate toh roz khanjar ka kaam karti thi...-
Fierce as lion.😈
Calm as sheep.😇
These li... read more
वो रोज़ छत पे बैठ
ढलते सूरज को देखता था..
खोए प्यार की तलाश में
साहेब!
शाम से इश्क़ कर बैठा..-
वो रोज़ चाँद से मेरी गुफ़्तगू करता था
आजकल मैं उसके यारों में नहीं
तारो में बदनाम होने लगी थी..
यारों की भाभी नहीं
तारो की परी बनने लगी थी..-
दिलचस्प थी हमारी दास्तान,
साथ एक दूसरे के रह नहीं पाते
और एक दूसरे के बिना रहा नहीं जाता..-
is the addition of my own made spices
instead of buying it from market,
as I have only chosen to cook Happiness!
-
किसने कहाँ था?
बेइंतहा मोहब्बत करने को
इंसान से उसे ख़ुदा बनाने को
माना प्यारा लगता है तुम्हें बहुत वो
पर क्या ज़रूरत थी
खुद को खोके
उसे पाने को..
-
वो अब किसी और के बाँहों में होगी,
ऐसा ख़ौफ़ समाया था
क्योंकि,
लम्बे अरसों बाद
जुदाई का वक़्त आया था..-
सुनो!
एक गुज़ारिश थी..
अगर थाम लूँ मै तेरा हाथ कभी
ये कहकर,
हमें मोहब्बत नही
इबादत है तुझसे,
बस सर झुका सजदा कर लूँ
फ़क़त से इल्तिजा रख लेना..-
You listen to all the shits that people talk about you
but you don’t respond
rather being mature enough with the time
you ignore and smile.-
तुम चले थे उस रास्ते
जहाँ मेरा बसेरा ना था..
ये जानते हुए
इंतेज़ार तुम मेरा वही कर रहे थे,
क्योंकि साथ निभाने का
तुम्हारा पेशा ना था..-