Neha Prasad   (ehsaas)
7 Followers · 3 Following

Joined 13 August 2019


Joined 13 August 2019
24 AUG 2020 AT 20:09

अगर कामियाबी चाहते हो....
तो इश्क से दूरी बनाए रखना
क्योकि हमने किसी आशिक को
तरक्की करते नहीं देखा

-


24 AUG 2020 AT 19:52

इंसान का जब
बुरा वक़्त आता है तो
सारे अपने भी होसला देने के बजाए
उंगलियाँ उठाने लग जाते है

-


24 AUG 2020 AT 19:33



तुम रूठना मत मुझसे कभी
मुझे मनाना नही आता
और कहते हो तुम मै मुस्कुराती क्यों हुँ
तो सुनो, मुझेे बेवजह
अब रूठना नही आता

-


24 AUG 2020 AT 19:13

Maana ki waqt sata raha hain,

Magar kaise jeene hain.
Woh bhi toh bata raha hain!

-


24 AUG 2020 AT 19:09

कोई नाराज है तो रहे,
जब हम गलत है ही नहीं।
तो किसी के पैरों में गिरने का,
कोई मतलब नही।

-


24 AUG 2020 AT 19:00

तुम्हे घर बैठ कर अपनी जिंदगी मुश्किल लग रही है उस गरीब के घर जाकर देख जिसे दो वक़्त की रोटी भी नही मिल रही है

-


29 JAN 2020 AT 8:50

Apno nehii SIKHAYAA he
Koii bhii APNAA nahi hota

-


28 JAN 2020 AT 17:24

कैसी है ये दूरियां
कैसी मजबूरियां
मैने नजरो से
तुझे छू लिया

-


28 JAN 2020 AT 6:52

चाय तो बस एक बहाना था,
मुझे तो तेरे साथ ,
हाथो में हाथ डाल कर ,
वक्त बिताना था...!!

-


25 JAN 2020 AT 19:20

सर्दी, खासी, जुकाम, बुखार ना जाने कितने रोग थे।
हमे तुम्हारा ही हुआ,हम सबसे अलग लोग थे।

-


Fetching Neha Prasad Quotes