तू मेरे साथ चल, उस आसमान से आगे। तुझे पुकारता है, तेरा आने वाला कल।।
-
Iam a teenager...
Poetry writer ✍️✍️
Zindagi ke khali panne pe,
Dil ke j... read more
ये गुमनाम मुसाफ़िर लौट आ, ना दे सजा एतबार की, जिस राह पे तू चला गया, वहा ना ओस है, प्यार की। ये गुमनाम मुसाफ़िर लौट आ ना दे सजा एतबार की।।
-
ये बेवफा इतनी वफा कर, जैसे हुआ तू जुदा मुझसे वैसे अपनी यादों को भी मुझसे जुदा कर, जिंदगी नाराज़ है मुझसे मेरी मोहब्बत की इबादत अदा कर। ये बेवफ़ा इतनी वफ़ा कर, हर वक्त सिर्फ तेरा नासा है। अब ये दिल मेरी सुनता कहा है, ईस मर्ज की कोई दावा कर, जैसे हुआ तू जुदा मुझसे वैसे अपनी यादों को भी मुझसे जुदा कर। ये बेवफ़ा अब न इस तरह कर, में भी करू तू भी दुआ कर जिंदगी मुझसे खफा है। मुझे मौत से मिला कर अखरी हक अदा कर, ये बेवफा इतनी वफा कर जैसे हुआ तू जुदा मुझसे वैसे अपनी यादों को भी मुझसे जुदा कर।।
💔💔💔-
जिसने मुझे लिखा है, मैं उसे क्या लिखूं। मेरी दुनिया तो वही सिमट गई जब_जब में तुझे माँं लिखूं 😊😘😘
-
पूरे की चाहत में इंसान बहुत कुछ खोता है, भूलो मत आधा चांद भी बहुत खूबसूरत होता है।।
ईद मुबारक 💫💫-
खयाल जिसका है, ओ रहता मेरे खयाल मे। सवाल का जवाब सवाल में ही मिला मुझे, किसी को अपने अमाल का हिसाब क्या ही दु मैं, सवाल सारे गलत है, हम जवाब क्या देते।।🤞🤞✨✨✨❤️
-
मुझे बेवफ़ा करारा करो।।🤞🤞✨
मैं किसी और का ख्याल बन रही हूं, अब यू न मुझे सपनो में संवारा करो। तुम्हारी पागल किसी और कि हो रही है, अब न नज़रे मेरी तरफ दुबारा करो। चालों मंजुर है मुझे, तुम महफ़िल में मुझे बेवफ़ा करारा करो। पर यू ना खुद को आवारा करो, मुझे माफ कर देना, मैने हमारी मोहबात डायरी में तो लिखी अपनी। पर किस्मत में लिख ना सकी, मेहंदी से नाम लिखा तुम्हारा अपनी हथेली पर, ओ मेहंदी मेरी लकीरो में नहीं। सुनो ख्याल रखना अपना, यू ना खुद को सताया करो। मुझे बेवफ़ा बताओ अपने दोस्तो में, पर खुद को ना यू आवारा करो।।😔😔-
कैसी खुदारी की है, खुदा ने किस्मत बना कर, अक्सर टूट जाते है। लोग किसी को अपनी मोहब्बत बना कर।।
-