Neha Pathak   (It's nehu)
39 Followers · 5 Following

read more
Joined 9 January 2022


read more
Joined 9 January 2022
2 JUN 2022 AT 19:35

तू मेरे साथ चल, उस आसमान से आगे। तुझे पुकारता है, तेरा आने वाला कल।।

-


31 MAY 2022 AT 15:33

ये गुमनाम मुसाफ़िर लौट आ, ना दे सजा एतबार की, जिस राह पे तू चला गया, वहा ना ओस है, प्यार की। ये गुमनाम मुसाफ़िर लौट आ ना दे सजा एतबार की।।

-


19 MAY 2022 AT 7:36

ये बेवफा इतनी वफा कर, जैसे हुआ तू जुदा मुझसे वैसे अपनी यादों को भी मुझसे जुदा कर, जिंदगी नाराज़ है मुझसे मेरी मोहब्बत की इबादत अदा कर। ये बेवफ़ा इतनी वफ़ा कर, हर वक्त सिर्फ तेरा नासा है। अब ये दिल मेरी सुनता कहा है, ईस मर्ज की कोई दावा कर, जैसे हुआ तू जुदा मुझसे वैसे अपनी यादों को भी मुझसे जुदा कर। ये बेवफ़ा अब न इस तरह कर, में भी करू तू भी दुआ कर जिंदगी मुझसे खफा है। मुझे मौत से मिला कर अखरी हक अदा कर, ये बेवफा इतनी वफा कर जैसे हुआ तू जुदा मुझसे वैसे अपनी यादों को भी मुझसे जुदा कर।।
💔💔💔

-


8 MAY 2022 AT 7:29

जिसने मुझे लिखा है, मैं उसे क्या लिखूं। मेरी दुनिया तो वही सिमट गई जब_जब में तुझे माँं लिखूं 😊😘😘

-


3 MAY 2022 AT 19:25

पूरे की चाहत में इंसान बहुत कुछ खोता है, भूलो मत आधा चांद भी बहुत खूबसूरत होता है।।

ईद मुबारक 💫💫

-


22 APR 2022 AT 13:30

खयाल जिसका है, ओ रहता मेरे खयाल मे। सवाल का जवाब सवाल में ही मिला मुझे, किसी को अपने अमाल का हिसाब क्या ही दु मैं, सवाल सारे गलत है, हम जवाब क्या देते।।🤞🤞✨✨✨❤️

-


22 APR 2022 AT 2:58

मुझे बेवफ़ा करारा करो।।🤞🤞✨

मैं किसी और का ख्याल बन रही हूं, अब यू न मुझे सपनो में संवारा करो। तुम्हारी पागल किसी और कि हो रही है, अब न नज़रे मेरी तरफ दुबारा करो। चालों मंजुर है मुझे, तुम महफ़िल में मुझे बेवफ़ा करारा करो। पर यू ना खुद को आवारा करो, मुझे माफ कर देना, मैने हमारी मोहबात डायरी में तो लिखी अपनी। पर किस्मत में लिख ना सकी, मेहंदी से नाम लिखा तुम्हारा अपनी हथेली पर, ओ मेहंदी मेरी लकीरो में नहीं। सुनो ख्याल रखना अपना, यू ना खुद को सताया करो। मुझे बेवफ़ा बताओ अपने दोस्तो में, पर खुद को ना यू आवारा करो।।😔😔

-


14 APR 2022 AT 23:08

मेरे इश्क की दस्ता मशूर बहुत है।। गर बनबामियो की अल्फाज में।।🤞😔

-


12 APR 2022 AT 14:21

अक्सर उनकी जूठी कसमें हमे, बीमार रखा करती है।।

-


7 APR 2022 AT 23:03

कैसी खुदारी की है, खुदा ने किस्मत बना कर, अक्सर टूट जाते है। लोग किसी को अपनी मोहब्बत बना कर।।

-


Fetching Neha Pathak Quotes