अर्ज किया है...
चाय पीना जितना आसान है
चाय के बर्तन धोना उतना ही मुश्किल-
लेकिन संस्कार हमेशा घर से ही
मिलते है 😊😍
दुआ देने वाले कई लोग होते हैं
लेकिन दिल से दुआ देने वाली सिर्फ मां होती है।-
मैं जीवन लिखूं तो तुम अपना साथ समझना,,
मैं सुकून लिखूं तो तुम अपने हाथों में मेरा हाथ समझना,!
मैं रात लिखूं तो तुम्ही हो मेरा हर ख्वाब समझना,,!
मैं मोहब्बत लिखूं तो तुम मेरे दिल पर अपना राज समझना,,,!!-
हां ख्वाबों में मुलाकात होती है,
जब कभी....
उस मां का दुबारा मिलना मुकद्दर में नहीं होता।।-
दुनिया का सबसे अच्छा गहना है,
"परिश्रम "
और सबसे अच्छा जीवन साथी है!!
"आत्मविश्वास "
-
पानी में गिरने से मृत्यु नहीं होती मृत्यु तो तब
होती है जब तैरना नहीं आता परिस्थितियां
समस्या नहीं होती समस्या तब होती हैं जब
उससे निपटना नहीं आता...!!
-
उम्मीद कभी ना छोड़े,क्योंकि,
उम्मीद ही एकमात्र ऐसी डोर है।।
जो हमें हमारे रास्ते पर चलाये रखती है....!-
दूरियां रखिए लेकिन किसी से दूर ना जाइए..
ये वक्त है एक दूसरे का साथ देने का...
मास्क लगाइए लेकिन किसी से मुंह ना फेरिये,
जिंदगी रही तो मतलब निकालते रहियेगा.....😊-
कोई भी इंसान हर बुरे वक्त में लड़ सकता है,
बस उसका परिवार उसके साथ रहे,,
इसलिए एक दूसरे की हिम्मत बने,
हम सब एक परिवार ही हैं..!-