इंतजार बहुत हुआ अब आ भी जाओ
जाने का वक्त हो गया है
कुछ पल ही है पास मेरे
उस पल को भी मैने तुम्हारे नाम किया है
बहुत हुआ इंतजार अब आ भी जाओ-
अकेले दुनिया से दूर होते हो ,
तब प्यार की बात करते हो,
दुनियां के सामने अनजान बन जाते हो,
दुनिया की भीड़ में अकेला कर जाते हो
तेरी एक नजर को तरस जाना
पूरे दिन की बात न करना
ये कैसी मोहब्बत है यारा..-
इस रास्ते में अकेले हूं,तेरा साथ चाहिए ,
थाम कर हाथ तेरा ,दूर तक जाना है,
थक जाउ मैं कभी तो तेरा कंधा चाहिए ,
ज्यादा कुछ नही मुझे तो बस तेरा प्यार चाहिए-
बहुत दिनों बाद कुछ लिखा है ,
कुछ नया लिखा है ,
छोड़ कर नींद को,
आज कुछ लिखा है,
हर बार हर कहानी हो अधूरा छोड़ जाती हूं,
आज इस कहानी को पूरा लिखा है ,
बस आज बहुत दिनों बाद आज कुछ लिखा है...-
मैने ख़ूबसूरत सा एक ख़्वाब देखा है,
साथ मेरे मैंने तुझे देखा है ,
हाथो में हाथ देखा है,
मोहब्बत की बात करते देखा है,
मैंने खूबसूरत सा एक ख्वाब देखा है...
-
चलो जिंदगी की कुछ शामे साथ बिताते है
अपनी जिंदगी को एक दूसरे के नाम करते है
इस मोहब्बत के रिश्ते को एक और अलग नाम देते है
चलो जिंदगी की कुछ शामे साथ बिताते है-
चाँद आज अधूरा था
पूरे आसमान में एक सितारा उसके साथ था
दूर था पर वो चाँद के करीब था
-
नदी के किनारे बैठ कर
चाँद को देख रही हूं
खूबसूरत है न वो कितना
कभी पूरा तो कभी आधा है न..
-
हर बार कुछ इस तरह होता है
कोई आता है ,दोस्त बनता है ,
प्यार करता है ,और सब भूल कर
मुझे वो हमेशा के लिए छोड़ जाता है
बस हर बार कुछ इस तरह है
-
दिन भर मसरूफ़ होते हो
दुसरो को खुश करने में
खुद का हाल पूछते नही
अब हो चुकी है रात भी
पूछ लिया करो खुद का हाल भी
किया करो बाते खुद से
सुन लिया करो बाते खुद की
हस लिया करो ,कभी रो लिया करो बातों में खुद की...-