Meanwhile, in foreign country
Lazy afternoon
Husband is in the office
Kids are napping
Arrayed drawing room
Clock is ticking
Crackling fire sound coming from fire place
Snowy heaven outside the sliding glass door
Coffee mug in hands
Watching favorite series on Netflix
A deep sense of triumph
Still something missing....
??????
India, our country, our people, our atmosphere.
This must be a virtual zilch.
-
ये जो मैं लिखती रहती हूँ अपनी ही कहानियाँ,
कुछ नहीं बस ज़िंदगी की किश्तों का हिसाब हैं
मेरी डायरी के पन्नों पर।-
इस झूठी नफ़रत की दीवार के पीछे,
यूँ
टूट कर
मोहब्बत करने के बाद....-
दूर का सफ़र है,
हरवक्त हिम्मत साथ रखना।
कुछ आसां हो, कुछ मुश्किल,
जुनून की एक लहर साथ रखना।
कहीं गिरने लगो लड़खड़ाकर कभी,
उम्मीदों के सहारे साथ रखना।
थकाने लगे गर लम्बे रास्ते,
हौसलों का सुकून साथ रखना।
चमकते दिन की धूप में,
खूशियों की छाँव साथ रखना।
और जब होंगी गहरी स्याह रातें,
उमंगो के जुगनू साथ रखना।-
The night is gray
With stillborn pause
Morning arrives still unsure
Late blooming.-
ऊपर वाले की कसीदाकारी का नमूना तो देखो
क्या क़रीने से रात के दामन में जुगनू टांके हैं ...-
हौसलों के उजाले साथ रखना हरदम
हर स्याह रात में चाँद नसीब नहीं होता....-
"They are hogging you so much on a rookie mistake." I said....
"For blood relations, It's a petty trade though." he replied.
-