आज जिन दोस्तो के लिए
अपने मां बाप से लढ़ते हो
कुछ साल बाद बोलोगे👉
साले इतनी एडवाइस देते थे
अब मुश्किल वक्त में परिवार
साथ है मगर दोस्त नहीं🙌
परायो और अपनों में
बस इतना सा फर्क है
दोस्त सलाह देकर निकल जाते हैं
और मां-बाप सलाह दे कर
तब तक साथ रहते हैं जब तक
उनकी सलाह सही ना ठहरे...!
क्योंकि मां-बाप की सलाह
गलत हो सकती हैं
पर उनकी नियत कभी नहीं...!-
Neha Ki Shayri
(✍️ It's_Neha)
976 Followers · 960 Following
Believe in yourself 🍁
Joined 14 September 2020
13 AUG 2021 AT 17:04
27 JUL 2021 AT 11:19
नारीत्व भूली नारी,,
तहजीब भुला इंसान।
ना प्रेम समर्पण सहनशीलता,,
नाहीं बड़ों का सम्मान।
भारत का गौरव,,
मानवता की ढाल।
टूटी संस्कारों की माला,,
बिखरे मोती लाख सवाल।
इंसानियत मिटती गई,,
धर्मों में बटती गई।
भेद ये गोरा काला,,
सर्वत्र हिंसा आक्रोश ज्वाला।
आओ समेटे नेह मूर्ति,,
प्रेम बनाए अमन यहां।
अदब से रहे हर व्यक्ति,,
सभ्यता से भरा हो जहां।-
27 JUL 2021 AT 9:53
गुमान है मुझे हिंदुस्तान मेरी जन्मभूमि है,,
और गर्व है मुझे मैं "महाराष्ट्र" में जन्मी हूं...-
5 MAY 2021 AT 18:20
सादगी से बड़ा कोई अलंकार नहीं
और घमंड से बड़ा कोई अंधकार नहीं
🥀🌍❤️-
10 OCT 2020 AT 15:06
पूछा तक नहीं
जब मैं जा रही थी
जैसे बरसो से तुम
इसी इंतेजार मे थे-
9 OCT 2020 AT 14:51
Mehendi wale hat
Aur unme chudiyo ki khnak
ghar me barkat ka
Yehsas dilati hai...
-
8 OCT 2020 AT 13:08
तुम्हारे बिन रहना सीख लिया है
हर गम सहकर
बेवजाह मुस्कुराना सीख लिया है
मैने जीना सीख लिया है-