मोहब्बत किताबों से,,
शांत अल्फाजों से भरी..!
और तड़प चाय की,,
ताजगी मिठास से भरी..!
-
ए खुदा नवाज दे ऐसे साथी से,,
बेफिक्र हो जाऊ जिसके साथ रहकर..!
गम मिटाकर जो जिंदगी भरे खुशियों से,,
मेरे अपने भी ना रूठे जिसके साथ रहकर..!
-
कोशिश तो कर लू तुम्हें रोकने की
तुम रुक जाओगे क्या...?
अगर हाथ बढ़ाऊ मोहब्बत का
साथ निभा पाओगे क्या...?
और लाखो का लालच नहीं मुझे
इकलौते मेरे बन पाओगे क्या...?
हीर भी बन जाऊं मैं तुम्हारे लिए
रांझा मेरा बन पाओगे क्या...?
जिंदगीभर का साथ मिले ना मिले पर
हर सांस के साथ याद कर पाओगे क्या...?
-
हमेशा मुस्कुराया कर तू
तेरे हंसी में मेरी मुस्कान है
दूरियों की बात ना कर
यारा बसती तुझ में जान है..!
खुदा करे वह दिन भी आए
एक दूसरे के हम हो जाए
दुल्हन बन कर आए हम
नजरे आपकी ना हट पाए..!
-
रख ले अपने हुस्न पर सौ पर्दे
सबको तेरे हुस्न का दीदार हो मुझे गवारा नहीं..!
अब इसे हक समझ गया जबरदस्ती
मेरे सिवा कोई और देखे तुम्हे मुझे गवारा नहीं..!
❤️
-
Masum si sirat hai jinki
In jhutho ke seher me
Nawaz de aye khuda unhe
Rakh sada apni Meher me
❤️-
मोहब्बत और भी खूबसूरत हो जाती है
जब साथी अच्छा हो
और साथी का अच्छा होना
मोहब्बत से भी ज्यादा खूबसूरत होता है
❤️
-
आंखों में नमी और होठों पर
मुस्कान सजाया करते है
चाहे निराशा भरी हो जिंदगी पर
सबको हसाया करते हैं
❤️
-
हमने बर्बादी का मतलब तब जाना,
जब मोहब्बत को हमने अपना,और
मोहब्बत ने हमें पराया माना..।-
संसार भर का प्यार मिला
जिन दो इंसानों से
पर अक्सर हमने रखा लगाव
उनसे ज्यादा अनजानों से
दर्द छुपाकर खुशियों में अपनी
खुद बस बेचैनी ही पाते हैं
अपने सपनों का त्याग करके
वह मात-पिता कहलाते हैं..!
अपने माता पिता को खुश रखें
....
Happy father's day
❤️
-