टूट सी जाती हूं जब ,
जब कुछ अपने ही पापा आपके न होने का
एहसास करा देते हैं।-
♥️♥️Thankyou for being a best brother in my life ♥️♥️
पापा की तरह हर उस समय साथ देनें के लिए आपका धन्यवाद जिस
समय मुझे आपकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है ।
Happy Bhai dooj bhai
-
उस पिता की पुत्री हूं में ,
संघर्ष में जीना जिसने मुझे सिखाया है।
ऐसे अनुपम पिता की छाया ,
जिसने लड़ना सिखाया है।।
-
लोग कहते है हमने देर कर दी,
हमने सोचा नही ।
ऐसे लोगो को बता दूं ,
तुम्हारी एडवाइज की अब जरूरत नही हमे।
जो अपना था उस समय साथ था
और जो अपना होने का नाटक कर रहा था बो अभी
सामने है ।
-
कहीं पर अंधेरे ने जगा दिया ,
कहीं पर उजाले ने सोने न दिया,
क्या दिलकश है ये जिंदगी
जहां अपनो को ही गाबा दिया ।।
always miss you papa
-
गीता में लिखा हैं...............
जिसने तुम्हारा साथ दिया तुम उसका साथ दो,
जिसने तुम्हे त्याग दिया तुम उसे त्याग दो ।-
कुछ लोगों से रिश्ता उस तरह खत्म कर दिया मैने,
जिस सफाई से बो झूठ बोलते हे!
सारे धर्म कर्म एक झूठ से मिट्टी में मिल जाते है,
धर्म करो बुराई नही।-
When there was time to talk a lot, then only took the time to be silent, now when there is no person in front to talk, then life itself is silent.
-
लोग भी कितने अजीब ही यार ,
स्टेटस पर बड़ा बड़ा ज्ञान बटना आता है ,
पर अपनो के दुख मे सरीक होना नही।।
😭😭😭😭😭
दुनियादारी है जनाब लोगो से संभालना सीखा दिया ।।-