Neha Jain   (Miss Neha jain)
3 Followers · 1 Following

Joined 2 February 2021


Joined 2 February 2021
11 MAR 2023 AT 21:47

टूट सी जाती हूं जब ,
जब कुछ अपने ही पापा आपके न होने का
एहसास करा देते हैं।

-


27 OCT 2022 AT 10:07

♥️♥️Thankyou for being a best brother in my life ♥️♥️

पापा की तरह हर उस समय साथ देनें के लिए आपका धन्यवाद जिस
समय मुझे आपकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है ।


Happy Bhai dooj bhai

-


25 OCT 2022 AT 9:47

उस पिता की पुत्री हूं में ,
संघर्ष में जीना जिसने मुझे सिखाया है।
ऐसे अनुपम पिता की छाया ,
जिसने लड़ना सिखाया है।।

-


4 OCT 2022 AT 16:45

लोग कहते है हमने देर कर दी,
हमने सोचा नही ।


ऐसे लोगो को बता दूं ,
तुम्हारी एडवाइज की अब जरूरत नही हमे।

जो अपना था उस समय साथ था
और जो अपना होने का नाटक कर रहा था बो अभी
सामने है ।


-


4 OCT 2022 AT 5:23

कहीं पर अंधेरे ने जगा दिया ,
कहीं पर उजाले ने सोने न दिया,
क्या दिलकश है ये जिंदगी
जहां अपनो को ही गाबा दिया ।।


always miss you papa

-


27 SEP 2022 AT 10:52

टूट सी गई हूं बहुत,
कोई अपना नही संभालने को।।

-


22 AUG 2022 AT 14:08

गीता में लिखा हैं...............
जिसने तुम्हारा साथ दिया तुम उसका साथ दो,
जिसने तुम्हे त्याग दिया तुम उसे त्याग दो ।

-


30 JUL 2022 AT 11:20

कुछ लोगों से रिश्ता उस तरह खत्म कर दिया मैने,
जिस सफाई से बो झूठ बोलते हे!

सारे धर्म कर्म एक झूठ से मिट्टी में मिल जाते है,
धर्म करो बुराई नही।

-


6 MAR 2022 AT 22:37

When there was time to talk a lot, then only took the time to be silent, now when there is no person in front to talk, then life itself is silent.

-


18 JAN 2022 AT 9:14

लोग भी कितने अजीब ही यार ,
स्टेटस पर बड़ा बड़ा ज्ञान बटना आता है ,
पर अपनो के दुख मे सरीक होना नही।।


😭😭😭😭😭


दुनियादारी है जनाब लोगो से संभालना सीखा दिया ।।

-


Fetching Neha Jain Quotes