वो तो पहले ही जा चुका था तेरी जिंदगी से,
अब जो हुआ वो तो बस तेरा ख़्वाब टूटा है।-
28 JUN AT 22:08
28 JUN AT 12:25
ख़ामोशी पर हल्की सी मुस्कान के जब रंग उभरते है,
ख़ामोश चेहरे उस वक्त बेहद खूबसूरत लगते हैं-
26 JUN AT 18:57
हर कहानी के दो हिस्से,
हर हिस्सा दूसरे से जुड़ा,
पर हर कोई
अपने हिस्से की कहानी को ही सच बता कर
बना देता कहानी के दूसरे हिस्से को झूठा।-
25 JUN AT 17:31
बेशक मेरी दुआ ना कबूल हो
पर कोई बद्दुआ दे जाए
ऐसा कोई काम
मुझसे गलती से भी ना हो।-
25 JUN AT 9:37
मन के पास है आस,
कभी मन तितली सा बन जाता,
कभी बेचैन महसूस करते हुए भी हो जाता बस शांत।-
19 JUN AT 21:04
जो तुम्हारे मन की बात को सुनना नहीं चाहते,
वो तुम्हे समझते हैं,
उनका ऐसा कहना
महज़ एक दिखावा है।-
19 JUN AT 7:01
to share what you feel,
rather than
searching for someone
who understands you,
Just write
&
get yourself healed.-
19 JUN AT 6:56
anything,
It just adds on everything,
and we have to go with the flow
to survive and grow-