मुस्कुरा कर स्वागत किया है आपका
बुद्धि और विवेक की वर्षा करके जाओगे
खुशहाल है यह 10 दिन
हर दिन कुछ तो धड़कन बढ़ाओगे।।
Happy Ganesh Chaturthi!!-
एक अंधेरी रात 100 ख्यालों को लेकर सो जाती है
दिन का एक टुकड़ा, एक ख्याल भी संभाल नहीं पाता-
एक आंख तुम बंद करो, एक हम बंद करते हैं
एक हाथ तुम बढ़ाओ,एक हम पीछे खींचते हैं
एक कदम तुम चलाओ, हम कदमों को रोकते हैं
दिल तो एक ही है दिल का क्या करें?
मेरा दिल तुम रख लो,हम बिना दिल के धड़कते हैं।।-
मैं पंख की तरह उड़ जाऊं
बातों से कड़वाहट ले जाऊं
देख मुझे हर कोई पकड़ना चाहे
चुपके से इस अंधेरी दुनिया से चला जाऊं।।-
बारिश में ना आंसू दिखते हैं ना पानी
न जाने लोगों को सच्चाई कैसे नजर आ जाती है?-
खुद की सच्चाई कभी साबित नहीं कर पाती
झूठे लोगों के बीच खुद झूठी कहलाती
अभी दौड़ नहीं चला कर्मों के लौटने का
उस रब की मेहर रही अगर
मेरी खामोशी भी शिकायत कहलाती ।।-
जुल्फों के आने से मेरे चेहरे का दर्द नहीं छिपेगा
इंतजार कर रही हूं फूलों के साथ, कभी तो मिलेगा-
ढलती सांसों में जिंदगी की आखिरी डोर हो तुम
न जाने दिल के किस हिस्से का शोर हो तुम
-