उन तीन रंगों से कपड़े को रंगा गया तो झंडा बनाकर फ़हरा दिया जाता है
और उन्हीं तीन रंगों से काग़ज़ को रंगा गया तो पतंग बनाकर कटवा दिया जाता है
-
Neha Goyal
(Neha goyal ⭐)
61 Followers · 25 Following
Insta page- your_e3
Joined 13 September 2018
15 AUG AT 19:45
3 MAY AT 14:18
क्या ज़ायज़ है उन दोस्तों को छोड़ देना ,
जिनकी ज़रूरत हमें ताउम्र रहती है ?-
28 APR AT 23:48
मांग में सिंदूर भरा जाना ही काफ़ी नहीं है,
एक-दूसरे के साथ ज़िंदगी बिताने को…..-
1 FEB AT 21:11
काग़ज़ के पन्ने काले करते करते,
कब हाथ पीले होने की तैयारी होने लगी
पता ही न चला |-
6 MAY 2024 AT 9:42
दिल के ज़ख़्मों को दिल में ही रहने दीजिये साहब,
बाहर उन पर हंसने वाले बहुत हैं।-
10 APR 2024 AT 9:50
ना जाने कहाँ गए आज वो अल्फाज़,
जिन्हें हम कलम से कभी भी उकेर दिया करते थे।-
27 FEB 2024 AT 18:30
ऐसा नहीं कि हम शुरू से ऐसे थे जनाब
वो तो वक़्त ने अपना कमाल दिखा दिया,
दर्द के अल्फाज़ों ने अपना ज़लवा बिखेरा
और ज़िंदगी ने हमें गम का घूँट पीना सिखा दिया।
नेहा गोयल ⭐-
21 JUN 2023 AT 13:06
ना ख़ुद को मज़बूर कर हमारे इश्क़ में डूबने को,
हम तो वैसे भी डुबकी लगाए बैठे हैं।-