Neha Goswami   (आत्म लेखन ✍📝)
2.2k Followers · 186 Following

read more
Joined 30 January 2022


read more
Joined 30 January 2022
13 FEB AT 23:03

हेल्लो everyone 🙋‍♀️ कैसे हो सबलोग?
उम्मिद है आप सब लोग स्वस्थ और अच्छे होंगे

बहुत दिन बाद हम यहां पधारे हैं
आप सभी के लिये सरप्राइज है🙈😜

मैंने कुछ नया स्टार्ट किया है और इसमें
आप सभी के सपोर्ट की जरुरत है
मेरा एक यूट्यूब चैनल है आप सभी से request है
प्लीज मेरे चैनल को subscribe करें🙏🙏
और अपने सभी कॉन्टैक्ट में शेयर करें🙏🙏

-


14 AUG 2024 AT 11:11

मेरे जीवन की सुरमई संध्या हो तुम
उगते हुए सूरज की पहली किरण हो तुम

जिसे मैं शब्दों में कभी पिरो ना पाऊँ
वो अनगिनत अक्षर हो तुम

मेरे प्रेम का पर्याय हो तुम
मेरी जिन्दगी के खुबसूरत अध्याय हो तुम

जिसे देखने से मेरा दिल ही ना भरे 
वो खुबसूरत नज़ारा हो तुम

मेरी नीन्द मेरा चैन मेरी रातों का ख़्वाब हो तुम
तुमसे ही शुरु मेरी ज़िन्दगी और मेरी ज़िन्दगानी हो तुम

(Read in caption👇👇)

-


11 AUG 2024 AT 21:23

Hello guys 🙋‍♀️
Kaise ho sablog

-


31 DEC 2022 AT 12:22

आज साल 2022 का आखिरी दिन है.......
इस साल में जानें अनजानें में मेरी बातों से किसी के दिल को ठेस पहुँची हो या कोई ऐसा शब्द जिससे किसी का दिल दुखा हो उसके लिये हम क्षमा चाहते हैं🙏😊 उम्मिद है आप सब क्षमा करेंगे😊🙏 क्यूँकी क्षमा करने वाला महान होता है और आप सब बहुत महान है जिनकी रचना पढ़ के मुझे बहुत कुछ सिखने को मिलता है
आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया🙏🙏

-


30 NOV 2022 AT 20:44

तीखी नजरें, झुकी हैं पलकें, इनकी खुबसूरती की क्या बखान करुँ
लटों में लिपटा ये माँग टिका इस सुरत की क्या और कितनी तारीफ़ करुँ

❤🌕❤

आज शशि के छबी का वर्णन करने नादान बालिका की कलम चल पड़ी है
कि- कहीं कम ना पड़ जाए शब्द ये सारे कहाँ से शुरु और कहाँ खत्म करुँ

❤🌕❤

शालीनता से परिपूर्ण एवं सभ्यता की मूरत है, दिल से रिश्ता निभाती हैं ये
अपने नूर से जो चांदनी को दीवाना कर दे उस शशि के नूर की क्या तुलना करुँ

❤🌕❤

जान - जान, कहते - कहते मुझे अपनी जान में बसा इतना दुलार देती हैं ये
इनके स्नहे एवं दुलार का कर्जदार हूँ मैं, किस शब्द में इनका शुकराना करुँ

❤🌕❤

मिले इन्हें जहाँ की खुशियाँ सारी, सदैव होठों पर मुस्कान रहे प्यारी
कि आस्माँ की ये शशि सदा पूर्ण रहे, उस ब्रह्माण्ड से नीतदिन विनती करुँ

❤🌕❤

-


25 NOV 2022 AT 12:39


जब से हम यहाँ आये आपका आशीर्वाद हमेशा पाते रहे
अनजान थे जब हम तब भी आपके चरण स्पर्श करते रहे

खुशी होती मुझे जब आप मुझे "नेहा बिटिया" कहते हैं
इतनी सारी बेटियों में आप मुझे भी शामिल करते हैं

लेकिन एक शिकायत है आप मेरी रचना को नही पढते हैं
हम टैग भी करते, आप आते नही, हम मायुस हो जाते हैं

खैर आज शिकायतों को छोड़ आपका जन्मदिन मनाते हैं
आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहे ये शुभकामना हम करते हैं

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अंकल जी💐💐🥳🥳

-


22 NOV 2022 AT 12:13

जिन्दगी का हर एक पल आपके लिये खुशियाँ ले आये
जहाँ हाथ रख दो इस मिट्टी पर, वो मिट्टी सोना हो जाए

कि मिले आपकी प्रेयसी आपको जीवन संगिनी बन कर
आपकी ख़ामोश कलम को लिखने की वजह मिल जाए

बातें हो या न हों जन्मदिन तो याद है हमें ए मित्र! इस टेस्टि
को स्वीकार करें, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎂

-


21 NOV 2022 AT 10:50

जनवरी बीता फरवरी बीता बीत गया पुरा साल
रोज़ डे बीता पर्पोज डे बीता🤷‍♀️
वेलेंटाइन भी सुखा-सुखा गईल हमार🥺
हम अपने जन्मदिन के ताक में थे👀
कि तब तक मिल जायेंगी फलानी हमार👫

हम का कहे अब जन्मदिन भी आज बीत ही रहा😶
अब तो yq भी बन्द होई रहा😒
पर अभी तक काहे ना मिली धनिया हमार🤷‍♀️
कि विनती करे "शाश्वत" अपने कान्हा से🙏
अब तो मिलाई दियो फलानी हमार🤲

जब चौक्लेट डे पर प्यारी सी विशेस😍
के साथ एक टेस्टि दी थी मित्रा हमार
लगा जैसे पुरा होई जायेगा अबरी आस हमार💃
अब तो वो विशेस भी अधूरा रह गवा🙆‍♂️
और आज फ़िर विश लिख रही मित्रा हमार✍
काहे कि आज है टेस्टि दिवस हमार🕺 🎂🍰🥳

-


19 NOV 2022 AT 19:50

लगा के मेहंदी पहन के चूडियां
लगा के मेहंदी पहन के चूडियां
तेरे इश्क़ मैं तो हो गई बावरिया
वाह वाह!!
ज्यादा वाह वाह करने की जरुरत नहीं
हथेली में तो अभी जगह खाली है
नाम किसका लिखें बता मेरे सावरीया
🤭🤭😝😝

-


17 NOV 2022 AT 12:42

Happy birthday 🍰🍰🎂🎂🥳🥳— % &हमेशा खूश रहो आप दोनों🙌🙌🥰🥰— % &Cake 😋😋🍰🍰🎂🎂— % &

-


Fetching Neha Goswami Quotes