Neha Chhimpa   (Neha)
1.5k Followers · 1.7k Following

चल रही हूं अनजानी राह पर , पता नहीं मंजिल कब मिलेगी ।
Joined 1 September 2020


चल रही हूं अनजानी राह पर , पता नहीं मंजिल कब मिलेगी ।
Joined 1 September 2020
15 DEC 2021 AT 22:00

मुझे मैं ही रहने दो
करती हूँ बचकानापन तो बच्चा ही रहने दो।
जो किसी को टोक न पाऊँ तो थोड़ा दरियादिल रहने दो।
जो चालाकी सीख न पाऊँ तो बेवकूफ ही रहने दो।
मुझे मैं ही रहने दो।

न किसी के बराबर या उपर नीचे
मेरी अपनी एक जगह है उसमें ही पनपने दो।
सीधा उल्टा यहाँ वहाँ की बातें क्यों बुनते हो
जो हो जैसे हो बोल सुना कर सच्चा किस्सा रहने दो।
मुझे मैं ही रहने दो।

उसके मन की इसके मन की मैंने भी तो होने दी।
मेरे मन में नादानी की भी थोड़ी गुंजाइश रहने दो।
अब तो इतने साल भी गुज़रे अब क्या आडम्बर रखूंगी।
काले घेरे की आंखों में ही सपनो को बुनने दो
मुझे मैं ही रहने दो।

-


3 NOV 2021 AT 22:46


दुनिया टूटते तारे पर ख्वाहिशें मांगती रहेगी
अंधेर को और अंधेरा करेगी
तुम जुगनू सा चमकना इस अंधेरे में
दुनिया तुम्हें चमत्कार कहेगी.!

-


25 SEP 2021 AT 11:11

Dreams are seen....and AIMs are achieved.

So don't say Dreams...say this is my AIM...
And give your best to achieve them.🤘

-


7 SEP 2021 AT 21:34

जिंदगी का सच बस इतना सा है....
कि इन्सान पल भर में याद बन जाता हैं!

-


2 SEP 2021 AT 21:47

जिंदगी इठलाते हुए खड़ी थी
मौत ने एक पल में आकर सारा मंजर ही बदल दिया...

-


26 AUG 2021 AT 15:14

Extraordinary impact starts with extraordinary minds unleashing their Talent.

-


18 AUG 2021 AT 23:02

ਕਮਾਲ ਦੀ ਰਚਨਾ ਹਾ ਮੈ ਤੇਰੀ ਔ ਰਬਾ ,
ਧੀ ਬਣਕੇ ਭੀ ਪਰਾਈ , ਤੇ ਨੂੰਹ ਬਣਕੇ ਭੀ ਪਰਾਈ...

-


7 AUG 2021 AT 11:05

To Find Magic Around You.....

You Must Carry Magic Inside You..

-


29 JUL 2021 AT 22:25


एक लम्हा भी नहीं जिसका
एतबार के काबिल ,....

ये ज़िंदगी पानी पे लिखे
लफ़्ज़ों की तरह है...!!

-


14 JUL 2021 AT 17:27

जिसके पास ओहदे, पद, नाम
जो बड़ा प्रामाणिक है मेहनती है
वो सच्चा व्यक्ति बनेगा यह जरूरी नहीं ..

कोई निराश
कोई घायल हुए गिरा है
जो उसे सांत्वना दें
वही असली व्यक्ति है!

-


Fetching Neha Chhimpa Quotes