उन सपनों को पूरा करने के लिए
कुछ कर गुजरना है,
अपनों को दिखाने के लिए
कुछ कर गुजरना है
भविष्य का सितारा चमकाने के लिए।-
Neha chauhan
(Neha(दिल के पन्नों से )✍️)
30 Followers · 1 Following
वैसे तो हम Psychologist हैं,,,
लेकिन जिन्दगी के अनुभवों ने शायर बना दिया ।।।।।।
सही मायनों... read more
लेकिन जिन्दगी के अनुभवों ने शायर बना दिया ।।।।।।
सही मायनों... read more
Joined 5 April 2020
19 DEC 2020 AT 9:55
18 DEC 2020 AT 18:16
अगर हमने अपने रब का हाथ,
अटूट विश्वास के साथ पकड़ा हुआ है,
तो यकीन मानिए,
वो हमें कभी गिरने या टूटने नहीं देगा।
अनेक रूप में भी उसका एक ही रूप है,
और
रूप चाहे कोई भी हो,
मकसद सिर्फ आस्तिक रहना है।-
18 DEC 2020 AT 18:08
अब महसूस किया है हमने,
कि सच्चे दिल से की गई दुआ,
और सच्चे दिल से किया गया प्यार,
एक ना एक दिन जरूर कबूल होता है।-
18 DEC 2020 AT 18:05
तुझे पाकर एहसास हुआ है हमें,
कि तेरा साथ पाना किसी जन्नत से खूबसूरत नहीं है।-
18 DEC 2020 AT 18:00
तुझे पाना ही शायद मेरी जिंदगी का आखरी मकसद था।
अब हमें अपनी जिंदगी पूरी लगने लगी है।-
18 DEC 2020 AT 17:51
आज फिर उन्हीं पलों में जीने की तमन्ना है
जिन्हें गुजरे हुए अब जमाने हो चुके हैं।-
28 AUG 2020 AT 15:32
तुझे एहसास दिलाने में,
और आज तू ही पूछ रहा है,
कितना कमाया तूने इस रिश्ते में?-
6 JUL 2020 AT 21:43
कहीं से वो यादें,
सपने
उम्मीदें, और
वादे,
वापस ले आ,
जिनके लिए इतने साल,
तरसे हैं हम।-