Tonight, the stars align and talk about
How you and me
Were first here when we were three
And how you and me
Are here at thirty-
It's words spilled from within.
Full of Deep thoughts
It has colourful fishes and also some sharks
It sometimes sweeps up wierd thoughts
It is sometimes calm, sometimes there are storms
Just like an ocean it is a mystery , which still needs to be solved-
कैसे दर्शा दूं
प्रगति तो हौसला है
हिमत है,विश्वास है
किसी मजबूर इंसान के
जीने की आस है
प्रगति आगे बढ़ते रहने का नाम है
ये बड़े सब्र का काम है
प्रगति तो जीवन का आधार है।
-
Why can't we be NEUTRAL
Why do we have to believe in what most of you believe
Why can't we just be WE ,You know FREE
In the world full of Radicals, I want to be ME
someone who doesn't believe in the Left or the Right wing
I want to believe in things that make sense to me
And not in things that my parents or my friends ask me to believe
I want to live in between,and freely move between the left and the right according to my belief
but people believe I don't exist
They compartmentalize and divide the mankind into black and white
But I am the gray in between
That does EXIST
-
सब जल रहा है
दवाओं के अभाव में
ऑक्सीजन के तलाश में
इंसान यहां से वहां भटक रहा है
आखिर
ये कैसा मंजर है
रास्ते पर सन्नाटे के बीच
दिन रात एंबुलेंस की आवाज है
बेचैन कर देने वाली खबरे हैं
लाशों के हुजूम के बीच
न जाने कॉन किसके अपने हैं
ऐसा लगता है मानो यह सब एक बुरा सपना है
या फिर किसी लेखक की कोई अजीब सी कल्पना है
सब को बस भगवान का सहारा है
क्योंकि सिस्टम तो बेहाल है
कहीं लटक रही उसकी भी लाश है
पर दिल में सबके आस है
कभी तो सब सुधरेगा
बस उस दिन का इंतजार है
तब तक सभी के चेहरों पर मास्क है।
-
Beyond these aspirations
Lies the comfort
That we seek from material things
-
कभी देखा है उसे सूरज से मिलते हुए
वो तो बस दूर से प्यार करता है
उसके साथ नहीं होने पर भी
उसकी हीं रोशनी में चमकता है
हर रात बस तन्हाई से सभी आशिकों की कहानी पढ़ता है
हां उससे ज्यादा भला कौन प्यार करता है!-
आज भी याद है
आज भी तेरी आवाज़
मेरे साथ है
दो कदम लेलूं तुझसे दूर तो
तेरा वो मेरा हाथ पकड़ कर मुझे रोकना
आज भी मुझे याद है
तेरे घटिया चुटकुलों की याद
पर आज भी हसी आती है
तेरे बिखरे हुए बालों पर
आज भी प्यार आता है
हां तेरी उल्टी पुल्टी बातें
वो लम्बी लम्बी रातें
वो चाय के प्याले
वो रेडियो पर बजते गाने
वो तेरी आंखों के दो प्याले
मुझे सब याद है
पर बस अब यही सब तो पास है
तुम यहां नहीं हो
पर दिल में तेरा प्यार बेशुमार है
-
All I could do was admire your courage
For the weight of all the pain you hid
In the previous pages of your life
Made it very difficult to
Read out loud the book of your life
From the beginning once again-