दिल की बात हर किसी को बता दूं
ऐसा अब जमाना कहा
ओर ये दिल की बात हैं
हर कोई समझ ले ऐसा अब मुसाफिर कहा.....-
Neha Bhagat
(Neha)
153 Followers · 69 Following
Student
Logophile ( lover of words)
Astrophile ( lover of star)
Instagram I'd:- _word_rain__... read more
Logophile ( lover of words)
Astrophile ( lover of star)
Instagram I'd:- _word_rain__... read more
Joined 28 July 2021
18 JUL 2023 AT 10:30
16 JUN 2023 AT 20:49
थकते हैं पर, जताते नहीं
मुसीबत से घिरे हैं
पर हार मानते नहीं
नींद आँखों से गुम हैं
ना जाने कब से
माथे पर सिकन
साफ दिख रही हैं
ना जाने कितनी
तकलीफों से गुजर रहे
पर कभी दिखाते नही
क्योंकि वह पापा हैं
जो परिवार के लिए
कभी हार मानते नहीं
चाहे गर्मी हो या बरसात
या हो पूजा की सौगात
उनको तो बस याद रहता हैं परिवार......
-
13 JUN 2023 AT 18:50
सुनो, अब जो तुम
मुझसे मिलने आना
तो ये ना कहना,
ये हमारी आखिरी मुलाकात हैं
कि तुम कहना मुझसे
कि हर रोज मिलने आऊँगा तुमसे
तुम्हारे कंधो पर
सिर रख अपना
सारी थकान भूल जाऊँगा मैं
कि तुम कहना मुझसे
दिन भर की सारी बातें बताऊंगा मैं
कि तुम कहना मुझसे
हर रोज गले लगाउँगा मैं
कि अब जो तुम
मुझसे मिलने आना
तो ये ना कहना,
ये हमारी आखिरी मुलाकात हैं
कि तुम कहना मुझसे
मैं सो जाया करूँ जल्दी
कि तुम आओगे मुझसे मिलने
मेरे ख्वाबो मे..-