बर्बाद हुए तो यूँ
कभी आबाद न हो सके
धोखा , नफरत , बेवफ़ाई
ये सब कुछ नहीं
नजरों से गिरे तो यूँ
कभी उठ न सके |
-
दूसरों को फैसला सुना देना बेहद सरल था
है ना ??
जब बीती खुद पर तो बेहोश पड़े हो ???
-
सवालात न करो कोई , रुको जरा सा
मौन हूँ मैं |
हार सा गया हूँ अब , ये ना पूछो
कौन हूँ मैं |
-
साँस है थमी हुई
जहाँ भी ये रुका सा है
कह दिया है सब मगर
कुछ अब भी अनकहा सा है |
शाम ढल गई तो क्या
रात ये जगी सी है
तेरे मेरे लब पे अब भी
बातें कुछ दबी सी है |
बोल दूँ जो कुछ अगर
तो उसको सुन सकोगे क्या?
सुन भी जो लिया अगर
तो समझ सकोगे क्या?
कम सही , ये वक्त जो
मिला वो जी सकोगे क्या?
साथ मेरे दो कदम
और तुम चलोगे क्या?
साँस है थमी हुई
जहाँ भी ये रुका सा है
कह दिया है सब मगर
कुछ अब भी अनकहा सा है |
-
They - Breakups are most painful
Me - First time threading karwaaya hai kabhi??
-
Everybody Says "Happy Diwali"..
But nobody says "Are you Happy This Diwali ? "..-
We'll find the Way
To our optimistic thoughts
We'll walk We'll walk
and We'll walk...
One Day..
We'll live the life
Limitlessly
Selflessly
wandering everywhere
We'll walk We'll walk
and We'll walk ....
-