ये आंखे थक चुकी हैं तेरे इंतजार में...
मुहब्बत आज भी बेशुमार हैं,
मगर अब चाहत नहीं रही
तेरी चाहत की,
बस इन आंखों को अब
एक नींद चाहिए सुकून का ।
©नीतू✍️-
मैं बोलू या ना बोलू तुम मुझे सिर्फ खामोश... read more
बेशक तुम मुझसे बिछड़ गए,
मगर मेरी रूह से अलग होना भूल गए।
अब मैं क्या करू...
बिछड़ने के बाद आज भी तुम मुझमें,,,,,
मुझसे ज्यादा तुम मौजूद हो।
...©नीतू✍️-
कुछ एहसास दिलमे दफन हो जाते है।
कुछ ख़्वाब अधूरे रहे जाते है।
कुछ सपने टूट जाते है।
कुछ रिश्ते छूट जाते है।
ये ज़िंदगी है....
फिर भी चलती रहती है।
©नीतू✍️-
शिकायत करती उनसे मैं
अगर वो मुझे छोड़ कर जाते।
मगर अब कैसे शिकायत करू मैं उनसे
जो मुझे पूरी तरह तोड़ कर चले गए।
...©नीतू✍️-
वक्त के रेत पे मैने एक नाम लिखा था,
बदलते वक्त की रीत ने उसे मिटा दिया।
©नीतू✍️-
जहां शब्दों का कोई मोल नहीं
वहां रिशते तमाशा बन जाते हैं।
...©नीतू✍️-
दर्द खुद का हो तो तकलीफ़,
दूसरे का हो तो तमाशा,
वाह रे ज़माना।
©नीतू✍️
-
बेहद सादगी थी उनकी बेवफाई में,
शायद इसलिए दिल को संभाल ना सका।
टूटा कुछ इस कदर दिल मेरा,
उम्र बीत जाएगी समेटने में,
अब एतबार किसी और से दोबारा ना होगा।
©नीतू✍️-
क्या गज़ब अंदाज था उनके इश्क़ का,
बड़े ही प्यार से उन्होंने हमे अकेले जीना सिखा दिया।
...©नीतू✍️-
मजबूरी इतनी
की जीया नही जाता ,
तकलीफ़ ये है
की जीना पढ़ता है।
... ©नीतू✍️-