ख्यालों ही ख्यालों में
मुझे इक ख्याल आया
तू मेरा है पर तू मेरा नहीं
मुझे फिर ये याद आया
-
'दोस्तों मेरी सभी पोस्ट काल्पनिक हैं कृप्या इन्हे मेरे जीवन से ना जोड़े... read more
'खुशियाँ भी उदास हो जाया करतीं हैं अक्सर
जब भी वो मेरे बहुत करीब से गुजरती हैं '-
मिलूँ जी भर
तुझसे मै
कभी तो कोई
ऐसा इक दिन आये
निगाहें👀 रहें मेरी
इंतज़ार मे तेरे⏱
और तू बिना
खबर दिये ही
मुझे मिलने
आये
-
माँगा था तुझे मैने
इक मेरे ही हिस्से मे
खुदा ने लिखा ही नहीं
तुझे मेरे ही किस्से में-
मिला ना मुझे वो
जो मेरी आस 🍂था
खुश है वो मुझसे दूर होके
और वो हमेशा यूँही खुश रहे
जो मेरे लिए मुझसे भी खास था-
बहुत कुछ छिपा है इस दिल में
बताने से मना भी दिल ने ही किया है
तस्वीर है पूरी दुनिया की दिल में
जनाब मेरी माँ को ही मैंने दिल दिया है
-
माँ है
वो बेटी है
वो पत्नी है
प्रेम है कभी क्रोध है
कठोर है कभी नम है
दुर्गा है वो भवानी है
देवी आदि सक्ति है
त्याग है बलिदान है
प्रण है वो श्रम है
जीवन है वही मृत्यु है
समझे जो नारी को
ना कम कोई भगवान है
-
चल आज एक अरमां तेरा तो
एक ख़्वाब मेरा भी पूरा हो जाए
तू चाहे मुझे भूलना बेशक भूल जा
पर खुदा करे ऐ जालिम इसके बाद
तू किसी और का भी ना हो पाए-