Neetu Rajeev Kapoor   (©️®️ Neetu राजीव Kapoor)
904 Followers · 70 Following

read more
Joined 7 April 2018


read more
Joined 7 April 2018
31 JUL 2023 AT 10:17

चाँद गुमसुम है, तारे भी हैं उदास
है ख़बर इन्हें भी, तुम नहीं मेरे पास

-


11 APR 2023 AT 13:07

डूबते को तिनके का सहारा मिल गया
तूफ़ां में घिरी कश्ती को किनारा मिल गया

शिकवा न कुछ भी अब रहा तक़दीर से हमें
खोया था जो कुछ हमने वो दोबारा मिल गया

थिरक उठी मुस्कान लबों पर बेसाख़्ता
पुरानी हसीं यादों का पिटारा मिल गया

बिसात तीरगी की क्या हमें डरा सके
हम को तुम्हारे साथ का उजारा मिल गया

आना तुम्हारा लौट कर मेरे नसीब में
मरते को ज़िन्दगी का ज्यों इशारा मिल गया

-


2 AUG 2022 AT 13:11

मन में कुछ वाणी में कुछ रखते खोखले लोग
सर्पविष से ज़्यादा घातक, होते दोगले लोग

मापदंड दोहरा रखते,पल-पल में बदलते वेश
आप कर्म खोटे करते, देते औरों को उपदेश

स्वार्थपरक अवसरवादी, कलुषित है ईमान
किसी एक के नहीं सदा, धूर्त अतीव सुजान

अनगिनत चेहरे रखते, छल कपट की खान
अति मलिन अन्तःकरण, इनकी है पहचान

घुन बन चाटें समाज, बगल छुरी मुँह में राम
जाल से इनके सदा बचें, करें दूर से प्रणाम

-


30 JUL 2022 AT 10:01

ये जो काला धुआँ है
मौत का अंधा कुआं है
धीमा जहर है
काल का कहर है
फेफड़ों को छेदता
धमनियों को भेदता
उड़ाओ ना यूँ शान से
जाओगे वरना जान से
वक़्त पे संभल जाओ
गिरफ्त से निकल आओ
क्या मिलता है आख़िर
काले धुएँ के साथ से ?
कब्र अपनी खोद रहे
क्यों अपने हाथ से ?

-


5 JUL 2022 AT 23:16

न भरते रह-रह सिसकियाँ, न दामन ही यूँ भिगोते
न गंवाते नींद रातों की औ' न सुकून दिन का खोते
बुज़दिली की तलवार से हम तो मारे गए गुलफाम
वक़्त रहते इज़हार कर देते तो, आज तन्हा न होते

-


13 APR 2022 AT 21:08

ग़लत को ग़लत औ' सही को सही कहना नहीं आया
दबा हुआ था मन में जो कुछ, वही कहना नहीं आया
मिटा कर भी वजूद ख़ुद का, काम औरों के आते रहे
चाह कर भी ज़िंदगी में कभी, नहीं कहना नहीं आया

-


28 FEB 2022 AT 16:04

आज़ादी का अमृत उत्सव

आज़ादी के अमृत उत्सव की शुभ बेला है आई
बाद बड़े बलिदानों के, हमने आज़ादी है पाई

अब न सहेंगे और ग़ुलामी, हुए एकजुट क्रांतिकारी
अट्ठराह सौ सत्तावन में सुलगी विद्रोह की चिंगारी
बिगुल बजाया तात्या ने, रानी ने खड्ग थी लहराई
बाद बड़े बलिदानों के, हमने आज़ादी है पाई

तोड़ नमक कानून गाँधी ने, किया ख़िलाफ़त का ऐलान
फौज बना आज़ाद हिंद की,बोस ने फ़िर थमी थी कमान
चौरी-चौरा और जलियांवाला ने ज्वाला भड़काई
बाद बड़े बलिदानों के, हमने आज़ादी है पाई

काकोरी में लूट ख़ज़ाना, अंग्रेजों की नींव हिलाई
भारत छोड़ो आंदोलन की, गाँधी ने की अगुआई
हुआ अस्त सूरज गोरों का, घड़ी आज़ादी की आई
बाद बड़े बलिदानों के, हमने आज़ादी है पाई

-


26 NOV 2018 AT 20:32

प्रेम न जानिए रोग लघु , महारोग कहलाय
सुधबुध हर ले मानुख की, अपना आप भुलाय

-


12 NOV 2021 AT 10:09

झुकती है हया से जब-जब ये, होते हैं फ़ना सौ दीवाने ।।

-


10 NOV 2021 AT 11:58

हाथ माँ का है जिसके सर पे, पनाह बाप की है
महरूमी ज़िन्दगी में उसे, फ़िर किस बात की है

-


Fetching Neetu Rajeev Kapoor Quotes